New Rules from 1st December 2022: जैसे हम आप जानते हैं कि नवंबर का महीना खत्म होने में 2 ही दिन बचे हैं और फिर इस साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर महीने में देशभर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि दिसंबर महीने में किन-किन नियमों में होगा बदलाव.
पेंशन में होगा बदलाव
अगर आपने अभी तक पेंशन लेने के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा करवाया है, तो जल्द ही करवा लें क्योंकि दिसंबर से नया नियम लागू हो जाएगा और फिर आप इसे जमा नहीं करवा पाएंगे और आपकी हर महीने आने वाली पेंशन रुक जाएगी. इसलिए 30 नवंबर 2022 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जरूर जमा करवा दें.
ट्रेनों के नियम में बदलाव (Changes in the rules of trains)
दिसंबर महीने में सर्दी अधिक बढ़ जाती है. इसलिए रेलवे दिसंबर में कोहरे के चलते कई ट्रेनों के टाइम में बदलाव करेगा. अगर कहीं यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो एक बार ट्रेन टाइम टेबल जरूर देखें. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर में दर्जनों से अधिक ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा सकता है.
13 दिन बैंक रहेंगे बंद (Banks will remain closed for 13 days)
अगर आप दिसंबर में बैंक से संबंधित अपने जरूरी कार्य को पूरा करना चाहते हैं, तो एक बार RBI द्वारा जारी किए गए बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें. ताकि आप समय पर अपने काम को पूरा कर सकें. बता दें कि दिसंबर के महीने में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस दौरान आप सिर्फ डिजिटल बैंकिंग की सुविधा का ही लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 5 सरकारी बैंक से मिलेगा अच्छा लाभ, जानें दिसंबर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक
गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव (Gas cylinder price change)
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रेट्स की समीक्षा करती हैं. इस बार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेल की कीमत के साथ घर में इस्तेमाल होने वाले LPG गैस सिलेंडर के दाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
Share your comments