भारत में हर साल की तरह इस साल भी आज 74वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश हर्षों उल्लास के संग मना रहा है. ये गणतंत्र दिवस बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि ये आजादी के अमृत महोत्सव के बीच मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गुरुवार को कर्तव्य पथ पर समारोह का नेतृत्व किया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें. कर्तव्य पथ पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए जहां उन्होंने देश के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने ऐसे दी देशवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहते हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का अवसर और भी खास है, क्योंकि हम इसे आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. मेरी कामना है कि हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें. सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: 74th Republic Day 2023 Parade: पहली बार परेड में अग्निवीर शामिल, महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
Happy Republic Day to all fellow Indians!
राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी ऐसे बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर, मैं उन बहादुर जवानों की विशेष रूप से,सराहना करती हूं,जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और किसी भी त्याग तथा बलिदान के लिए सदैव तैयार रहते हैं.देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने वाले समस्त अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस-बलों के बहादुर जवानों की भी मैं सराहना करती हूं. हमारी सेनाओं, अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस-बलों के जिन वीरों ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है उन सब को मैं सादर नमन करती हूं. मैं सभी प्यारे बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हृदय से आशीर्वाद देती हूं. आप सभी देशवासियों के लिए एक बार फिर मैं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं.
Share your comments