बैंक के नौकरी प्राप्त करने के वाले युवाओं के लिए EXIM बैंक एक सुनहरा मौका लेकर आई है. EXIM MT अपने खाली पदों को भरने के लिए 14 मार्च 2022 को या उससे पहले एक बड़ी भर्ती निकाल सकती है. यह जानकारी खुद एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने दी.
इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in की ओर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही वहां इसी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि चुने गए उम्मीदवारों को बैंक की आवश्यकता के अनुसार, कॉर्पोरेट ऋण और अग्रिम, परियोजना वित्त, क्रेडिट, आंतरिक क्रेडिट ऑडिट, जोखिम प्रबंधन, अनुपालन, कोषागार और खातों और संबंधित कार्य प्रोफाइल पर भारत में कहीं भी तैनात किए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक वर्ष के लिए सफलतापूर्वक काम करने के बाद उप प्रबंधक के रूप में ग्रेड / स्केल जूनियर प्रबंधन (जेएम) में चुने गए व्यक्ति का प्रमोशन किया जाएगा.
एक्जिम बैंक भर्ती 2022 की तारीख
- एक्जिम बैंक एमटी आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि- 25 फरवरी, 2022
- परीक्षा के लिए जमा करने की राशि और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 14 मार्च, 2022
- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की परीक्षा- अप्रैल 2022
एक्जिम बैंक भर्ती 2022 रिक्त पद
योग्य व्यक्ति नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- यूआर - 13
- एससी - 4
- एसटी - 2
- ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) - 6
- ईडब्ल्यूएस - 2
- पीडब्ल्यूडी - 1
एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए योग्यता
- किसी भी संस्थान व विश्वविद्यालय से एमबीए, पीजीडीबीए.
- एमबीए, पीजीडीबीए में कम से कम 2 साल की पढ़ाई की होनी चाहिए.
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60% प्राप्त होने चाहिए.
आवेदकों की आयु सीमा
- यूआर/ईडब्ल्यूएस - 25 वर्ष
- एससी / एसटी - 30 वर्ष
- ओबीसी - 28 वर्ष
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
एक्जिम एमटी के लिए वेतन
एक्जिम एमटी में प्रशिक्षण अवधि के दौरान व्यक्ति को लगभग 55 हजार रुपये मासिक वजीफा का भुगतान किया जाएगा.
EXIM बैंक एमटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
- EXIM बैंक एमटी भर्ती के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको http://ibps.sifyitest.com/iebmtfeb22आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- जहां आपको इसके होम पेज पर EXIM बैंक एमटी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरें और फिर फीस को जमा करें.
- इस तरह से आप इस पद के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
- बता दें कि जनरल वर्ग व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
Share your comments