1. Home
  2. ख़बरें

MPPSC: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई पदों पर बंपर भर्तियां, ज़रूर करें आवेदन

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO - Food Safety Officer) के पदों पर 124 भर्तियां होने वाली हैं. इसके अलावा कई और पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिनका विज्ञापन ज़ल्द जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की ये भर्तियां मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC - Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा निकाली गईं हैं.

कंचन मौर्य
Job in Madhya Pradesh

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO - Food Safety Officer) के पदों पर 124 भर्तियां होने वाली हैं. इसके अलावा कई और पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिनका विज्ञापन ज़ल्द जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की ये भर्तियां मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC - Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा निकाली गईं हैं.  

खास बात है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त हो गई है. इसके लिए विभाग के सेवा भर्ती नियमों का ड्राफ्ट सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेज दिया गया है. इस ड्राफ्ट को कमिश्नर फूड सेफ्टी ने भेजा है.

पदों का विवरण (Description of posts)

नीचे दिए उन पदों पर पीईबी द्वारा होने वाली पात्रता परीक्षा के जरिए भर्तियां होंगी.

केमिस्ट - 1 पद

सीनियर केमिस्ट - 3 पद

असिस्टेंट केमिस्ट - 5 पद

असिस्टेंट माइक्रो बायोलॉजिस्ट - 2 पद

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती (Direct recruitment to posts)

फूड सेफ्टी ऑफिसर - 110 पद

फूड एनालिस्ट - 1 पद

माइक्रो बायोलॉजिस्ट - 2 पद

अन्य जानकारी (Other information)

  • बता दें कि फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रशासकीय मंजूरी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से इन भर्तियों की प्रक्रिया रुकी हुई थी.

  • एफएसओ (FSO) के 110 पदों को भरने के लिए एमपीपीएससी (MPPSC) के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सीधी भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है.

  • इन भर्तियों के लिए जीएडी को नियमों का ड्राफ्ट भेज दिया गया है.

  • इन पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया मार्च से शुरू हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें: AIIMS ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, वॉक-इन इंटरव्यू देकर पाएं नौकरी

English Summary: recruitment in many positions including food safety officer Published on: 31 January 2020, 05:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News