1. Home
  2. ख़बरें

देश सेवा के लिए तैयार नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने रविवार को कहा कि वह नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में देश की सेवा को तैयार हैं. कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘नीति आयोग में अपनी भूमिका के जरिये मैं देश की सेवा करने के लिए तैयार हूं.’’ कुमार को शनिवार को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा हुई है. आठ दिन पहले आयोग के मौजूदा उपाध्यक्ष अरविन्द पनगाड़िया ने आयोग से इस्तीफ़ा देने और अध्यापन कार्य के लिए वापस अमेरिका जोने की घोषणा की थी. कुमार के पास ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डि-फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री है. वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के वरिष्ठ फेलो हैं. इससे पहले वह उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव थे. वह इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी भी रह चुके हैं.

नई दिल्‍ली:  प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने रविवार को कहा कि वह नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में देश की सेवा को तैयार हैं. कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘नीति आयोग में अपनी भूमिका के जरिये मैं देश की सेवा करने के लिए तैयार हूं.’’ कुमार को शनिवार को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा हुई है. आठ दिन पहले आयोग के मौजूदा उपाध्यक्ष अरविन्द पनगाड़िया ने आयोग से इस्तीफ़ा देने और अध्यापन कार्य के लिए वापस अमेरिका जोने की घोषणा की थी. कुमार के पास ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डि-फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री है. वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के वरिष्ठ फेलो हैं. इससे पहले वह उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव थे. वह इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी भी रह चुके हैं.

वह 2006 से 2008 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे थे. वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं और एशियाई विकास बैंक, उद्योग और वित्त मंत्रालय में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. कुमार कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के बोर्ड में भी रह चुके हैं. इनमें किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर, रियाद, इकनामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट फार आसियान एंड एशिया, जकार्ता, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान शामिल हैं.

नीति आयोग के मौजूदा उपाध्यक्ष पनगढ़िया ने एक अगस्त को घोषणा की कि वह 31 अगस्त को नीति आयोग को अलविदा कह कर कोलंबिया विश्वविद्यालय में अध्यापन में वापस लौटेंगे. पनगढ़िया जनवरी, 2015 में नीति आयोग से जुड़े थे. उद्योग मंडल फिक्की ने नीति आयोग में कुमार की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार ने तेजी से कदम उठाते हुए यह नियुक्ति की है जिससे आयोग के कामकाज में निरंतरता कायम करने में मदद मिलेगी.

English Summary: Rajeev Kumar, Deputy Chairman, National Commission for Country Service Published on: 29 August 2017, 12:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News