अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह जॉब पाने का सबसे सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान उच्च न्यायालय ने जूनियर पर्सनल ऑफिसर पद पर नियुक्ति को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. जो लोग हाई कोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं. वह सभी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें इस पद पर आवेदन करने से पहले किन-किन मुख्य बातों पर रखना होगा ध्यान.
कैटगरी के हिसाब सीटें निर्धारित
राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर पर्सनल ऑफिसर पद पर कुल 59 भर्तियां निकाली गई हैं. जॉब का लोकेशन जोधपुर होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती को कास्ट कैटगरी के हिसाब से भी बांटा गया है. जैसे कि जनरल के लिए 17, ओबीसी के लिए 9, एमबीसी के लिए 2, ईडब्ल्यूएस के लिए 4, एससी के लिए 16 और एसटी के लिए 11 सीटें निर्धारित हैं.
इतना है आवेदन शुल्क
इसके अलावा, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उन्हें कंप्यूटर का बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए. सामान्य व अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 700 रुपये रखी गई है. वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 550 देना है. इसके अलावा, एससी/एसटी/पीएच के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 450 रुपये निर्धारित है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें- ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए नौकरियों की भरमार, 20 जुलाई से पहले करें बेसिल में अप्लाई
फॉर्म भरने की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हुई है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त शाम पांच बजे तक है. इसे वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं.
Share your comments