राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी के दिन 11 बजे विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश किया था. जिसमें राज्य के किसान भाइय़ों से लेकर व अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पेश किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि इस बजट में राज्य के सभी लोगों को गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर राहत दी गई है.
दरअसल, गैस सिलेंडर की कीमत को अब सरकार ने कम करने का फैसला लिया है. तो आइए जानते हैं कि गैस सिलेंडर की कीमत क्या होगी और किन्हें मिलेगी यह सुविधा...
500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
अब राजस्थान की आम जनता को गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में उपलब्ध होगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह सुविधा सिर्फ राज्य के उन्हीं लोगों को प्राप्त होगी, जो अप्रैल 2023 से उज्जवला योजना से जुड़े हैं. देखा जाए तो अकेले जयपुर शहर से 2,65,354 लोगों को तो वहीं ग्रामीण में 2,35,635 लोगों के पास उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त है. ऐसी स्थिति में अब सरकार के बजट से इन सभी लोगों को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि सरकार की इस योजना का तहत राज्य के सिर्फ 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे.
मिलेंगी अन्य कई सुविधाएं
राजस्थान बजट में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की है. ताकि लोगों की आर्थिक रूप से मदद की जा सके. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए सीएम ने उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने के साथ महिलाओं के लिए बसों में किराए पर 50% छूट का भी ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: कृषि से लेकर कोरोना तक, जानें राजस्थान बजट की बड़ी बातें
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बहुत जल्द मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जाएगी.
Share your comments