राजस्थान के 12वीं के छात्र लम्बे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतज़ार आखिकार ख़त्म हुआ. क्योंकि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है.
छात्रों के पास होने की संख्या के बारे में बात की जाये तो कॉमर्स में 97.53 फीसद स्टूडेंट्स,जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ये भी पढ़े: Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का ऐलान आज, जानें कैसे चेक करें ऑनलाइन
बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की बात की जाये तो इस बार 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 2 लाख, 31 हजार, 956 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से दो लाख, 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी पास हुए. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27 हजार 325 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
जिनमें से 27 हजार 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 26 हजार 346 छात्र पास हुए . लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट
रिजल्ट चेक करने के लिए राजस्थान सरकार ने आधिकारिक रूप से दो वेबसाइट बनाई हैं जिसमें rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in हैं. इन आधिकरिक वेबसाइट पर जा कर के छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments