बारिश ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बारिश से सब्जियों को नुकसान पहुंचने से देश भर में इनके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ माह पहले किसानों ने दाम न मिलने से जिस टमाटर को सड़क पर फेंका था, उसके दाम अब सबसे ज्यादा बढ़े हैं। दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम दोगुने से अधिक बढ़ चुके हैं। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक उपभोक्ताओं को कम से कम इस महीने महंगी सब्जियों से राहत नहीं मिलने वाली।
दिल्ली की आजादपुर में मंडी में 8 से 21 रुपए बिकने वाला 10 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। 3 से 8 रुपए वाली लौकी 10 से 16 रुपए, भिंडी 6 से 13 रुपए से बढ़कर 8से 18 रुपए, हरी मटर 10 से 55 रुपए से बढ़कर 15 से 80 रुपए, बैगन 4 से 9 रुपए से बढ़कर 8 से 17.50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इस दौरान गोभी, शिमला मिर्च समेत कुछ सब्जियों के दाम गिरे भी हैं।
Share your comments