1. Home
  2. ख़बरें

पूसा में सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, आत्मा योजना और पशुपालन की योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा में किसान सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ और इस बैठक की अध्यक्षता अमोद कुमार राय ने की, जिसमें कृषि विकास से लेकर पशुपालन से जुड़े कई निर्णय लिए गए।

pusha
बिहार के समस्तीपुर जिले पूसा में किसान सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड में कृषि कार्यालय स्थित सभागार में हाल ही में प्रखंड किसान सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक सह स्वागत–अभिनंदन समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमोद कुमार राय ने की, जिसमें कृषि और पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीज वितरण का कार्य हर हाल में समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख ने जोर दिया कि इस प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इस अवसर पर समिति के सभी नवनियुक्त सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसके बाद उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। सदस्य सचिव सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने नवनियुक्त सदस्यों को समिति के कर्तव्य, दायित्वों एवं भूमिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण 'आत्मा योजना' के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों को मिलने वाले लाभों पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रकाश डाला। उन्होंने समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसानों की समस्याओं से प्रखंड तकनीकी दल को अवगत कराएँ, ताकि योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

विशेष रूप से, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने पशुपालन एवं दूध उत्पादन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जो किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक प्रत्येक मौसम में चार बार आयोजित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर समिति के अध्यक्ष द्वारा विशेष बैठक भी बुलाई जा सकेगी।

एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, जिला स्तरीय किसान सलाहकार समिति के गठन हेतु अमोद कुमार राय को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया। बैठक में लेखपाल ओम प्रकाश विश्वकर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक आदित्य पांडे सहित समिति सदस्य दिलीप महतो, रंजीत चौधरी, रीना देवी और किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

English Summary: Pusa advisory committee meeting with detailed discussions held on the ATMA scheme and animal husbandry schemes Published on: 16 December 2025, 11:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am रौशन कुमार, एफटीजे, बिहार प्रेसिडेंट. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News