Infertility prevention in animals: हाल ही में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ‘पशुओं में बांझपन निवारण’ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि अनुसूचित जाति के किसान परिवारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करना. साथ ही सरकारी योजनाओं से कैसे लाभांवित हो. इस कार्यक्रम में किसानों से वैज्ञानिकों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.
कृषि विज्ञान केंद्र ग्रामोत्थान विद्यापीठ के तत्वाधान में ‘पशुओं में बांझपन निवारण’ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस आयोजन कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने शिरकत की. कार्यक्रम में 92 किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार ने अनुसूचित जाति उपयोजनांर्तगत के किसान परिवारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित होने का आह्वान किया.
वहीं कार्यक्रम में मौजूद डॉ. मुकेश कुमार ने पशुओं में बांझपन के कारण व निवारण के बारे में किसानों को अवगत कराया. शस्य वैज्ञानिक डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने भी आगामी रबी फसलों की बुवाई व अन्य कृषि क्रियाओं के बारे में किसानों को अहम जानकारी दी. मौसम वैज्ञानिक प्रदीप कुमार ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मौसम सम्बंधी जानकारी हेतू व्हाट्स ऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा. इसके अलावा इस जानकारी का लाभ उठाने के लिए किसानों को कहा.
इसे भी पढ़ें- पशुओं में बांझपन के कारण और उसके उपचार का आसान तरीका
कार्यक्रम में शामिल सभी किसानों को पशु में बांझपन व उसके निवारण संबंधित जानकारी देने के साथ ही उनके लिए रख-ऱखाव व व्यवस्थाओं पर चर्चा की. वहीं मौजूद सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसान भाइयों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया और सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं का कैसे लाभ उठाएं इस पर विस्तार से जानकारी दी.
Share your comments