Post Office Recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. भारत सरकार के डाक विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं. जिसके लिए 10वी पास भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, ये भर्तियां खेल कोटे के तहत की जाएगी. ऐसे में अगर आपने भी खेल के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की हो तो डाक विभाग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
डाक विभाग की भर्तियों के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 10 नवंबर से शुरू हो गई है. जबकि, आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तय की गई है. इसी तरह आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए विंडो 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक खोली जाएगी।
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
डाक विभाग में पोस्टमैन/डाक सहायक सहित कुल 1899 पदों पर भर्तियां की जानी है. इनमें डाक सहायक के 598 पद, सॉर्टिंग सहायक के 143 पद, डाकिया के 585 पद, मेल गार्ड के 3 पद और
एमटीएस के 570 पद शामिल हैं.
कितना है आवेदन शुल्क?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये चुकाने होंगे. जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात ये है की इन पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) जैसे पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसी तरह पोस्टमैन, मेल गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, डाक सहायक, सॉर्टिंग सहायक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना भी जरूरी है.
Share your comments