डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, संचार मंत्रालय, डाक विभाग, नई दिल्ली ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसकी अधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो गई है. इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2021 तय की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts) – 17 पद
किन पदों पर होगी भर्ती (Which posts will be recruited)
डाक विभाग ने जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रेड सी, नॉन-गजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल स्किल आर्टेशियन जैसे पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली है. इसके तहत टायरमैन, मोटर व्हीकल मैकेनिक, पेंटर, फिटर मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन, कॉपर अपहोल्स्टर, कॉपर और टिन स्मिथ के पदों पर भर्ती की जाएगी.
-
मोटर व्हीकल मैकेनिक (motor vehicle mechanic) – 06
-
ट्राइमैन (Tryman)- 03
-
मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन (Motor vehicle electrician )- 02
-
पैंटर (Painter) -02
-
फिटर (Fitter) – 02
-
कॉपर और टिन स्मिथ (Copper and Tin Smith) – 01
-
अपहोल्स्टर (Upholsterer) - 01 पद
कब तक कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन (Till when can apply for these posts)
इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2021 के शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
कितनी होगी मासिक सैलरी (How much will be the monthly salary)
इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों की न्यूनतम सैलरी 19,900 रुपये से अधिकतम 63,200 रुपये तक होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन : http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_06334_2_2122b.pdf
Share your comments