बारहवीं पास विद्यार्थियों के लिए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक पीएनबी ने अपने कार्यालय में चपरासी के पदों पर भर्तियाँ (Recruitment For The Posts Of Peon) निकाली हैं.
जिसके लिए पीएनबी ने विज्ञापन जारी किया है. पीएनबी ने यह भर्तियाँ हरियाणा राज्य के पानीपत और सोनीपत, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर क्षेत्र के लिए निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार यह सुनहरा मौका अपने हाथ से निकलने ना दें, इसलिए इसके लिए जल्द आवेदन करें.
कितने पदों पर भर्ती निकली (How Many Posts Were Recruited)
पीएनबी ने पानीपत और सोनीपत की शाखाओं में चपरासी पदों के लिए कुल 22 भर्तियाँ निकाली हैं. इनमें से 15 सोनीपत के लिए और 7 पानीपत के लिए हैं, इसी तरह यमुनानगर के लिए 12 और कुरुक्षेत्र के लिए 10 भर्तियाँ के लिए आवेदन जारी किये हैं.
योग्यता (Eligibility)
पीएनबी में चपरासी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. पीएनबी में सरकारी नौकरी के लिए आवेदक को हरियाणा क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए.
इस पढ़ें- Government Jobs: आंगनवाड़ी, डाक विभाग, बिजली विभाग समेत कई विभागों में निकली भर्ती, जल्द ही करें आवेदन
उम्र सीमा (Age Limit)
पीएनबी में चपरासी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, साथ ही 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र के उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा जो आरक्षित श्रेणीं में आते हैं उनकी आयु सीमा में राज्य सरकार की तरफ से छूट दी गयी हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. इस मेरिट लिस्ट को तैयार करने में 10वीं के अंकों को 40 फीसदी और 12वीं के अंकों को 60 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई (How To Apply)
पीएनबी चपरासी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने संबंधित जिले की बैंक में जाकर आवेदन करना होगा. यहाँ से आवेदन फार्म प्राप्त कर सभी जरुरी दस्तावेज़ के साथ संलग्न करना होगा. पानीपत में आवेदन करने की अंतिम अतिथि 5 मार्च है.
Share your comments