पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहद शानदार सेविंग ऑफर लेकर आया है. पीएनबी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है जिसमें पैसा जमा करने पर ग्राहक को जबरदस्त ब्याज मिलेगा. चलिए जानते हैं क्या है पीएनबी की नई स्कीम...
पीएनबी ने 60 वर्ष से 80 वर्ष तक के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत ग्राहक 600 दिनों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट कराता है, तो उसके बैंक से 7.85 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा.
पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ अतुल कुमार गोयल ने बीमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ इन क्लास योजनाएं पेश करना है. उन्होंने कहा कि हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेश करके खुश हैं, इस नई स्कीम से हमारे वरिष्ठ ग्राहक अपनी बचत से अधिक कमा पाएंगे.
ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग से उठा सकते हैं लाभ
उन्होंने बताया कि हमारे मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. PNB ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा- 'जब ब्याज दरें इतनी ऊंची हों तो बचत अपने आप फ्लाई करेगी. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
जानें, फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना मिलेगा ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने 26 अक्टूबर 2022 को 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मेच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का ऑफर दे रहा है.
इतने प्रतिशत मिलेगा ब्याज
ये आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.
वरिष्ठ नागरिकों को इतना मिलेगा इंटरेस्ट
600 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर पंजाब नेशनल बैंक लोगों को आमतौर पर अधिकतम 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज देता है.
कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल पर इस तरह मिलेगा ब्याज
बैंक की 600 दिनों की घरेलू फिक्स्ड डिपोजिट (कॉलेबल) पर 7 प्रतिशत ब्याज दर और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. बता दें कि नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट वे होते हैं, जिनमें समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं है
Share your comments