1. Home
  2. ख़बरें

LPG Cylinder Subsidy Yojana: उज्ज्वला और गैर-उज्ज्वला बहनों के खाते में पहुंची गैस रिफिल राशि, यहां जानें कैसे चेक करें

LPG Cylinder Subsidy Yojana: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम उज्जवला योजना के तहत यूपी की 29 लाख महिलाओं के खाते में 45 करोड़ की राशि बतौर रसोई गैस रिफिलिंग के लिए जारी की गई है. यहां जानें कैसे चेक करें कि पैसा खाते में आया है या नहीं.

KJ Staff
lpg gas
पीएम उज्जवला योजना (Image source - AI generate)

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम उज्जवला योजना से महिलाओं को बहुत मदद मिली है. जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर थीं और जिन्हें रसोई गैस खरीदने के लिए मेहनत और मजदूरी करनी पड़ती थी, अब उन्हें इस योजना के तहत सरकार धन राशि मुहैया करा रही है, वो भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खाते में.

हाल ही में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की 29 लाख महिलाओं के खातों में 45 करोड़ रुपए की राशि बतौर रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए जारी की गई है.

किन महिलाओं को मिलेगी राशि?

  • राज्य सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के तहत बड़ी राहत दी है. पीएम उज्ज्वला योजना, गैर-उज्ज्वला लाडली बहना, और विशेष पिछड़ा जनजातीय समाज की करीब 29 लाख बहनों को इसका लाभ मिला है.

  • सरकार की ओर से 45 करोड़ रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है.

  • गौरतलब है कि अब तक इस योजना के जरिए प्रदेश सरकार 44,917.92 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता महिलाओं को दे चुकी है.

खाते में पैसा नहीं आने का क्या कारण है?

अगर आपके बैंक खाते में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हुई है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, या डीबीटी से आपका खाता लिंक नहीं है. इस तरह की गड़बड़ी के कारण आपके खाते में सब्सिडी राशि आने में रुकावट हो सकती है. ऐसे में जल्द ही खाते की जांच कराना जरूरी है.

कैसे चेक करें सब्सिडी राशि?

जो महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं, उन्हें यह भी जरूर जानना चाहिए कि कैसे वह सब्सिडी राशि चेक कर सकती हैं. इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  1. सबसे पहले महिलाओं को इसकी आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा.

  2. उसके बाद जिस कंपनी का एलपीजी सिलेंडर आप यूज कर रही हैं, उसके फोटो पर क्लिक करें.

  3. इस प्रक्रिया के बाद लाभार्थी महिलाएं रजिस्ट्रेशन के लिए (New User) पर क्लिक करें.

  4. उसके बाद आपको कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.

  5. इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को आईडी और पासवर्ड जनरेट कर Sign In करना होगा.

  6. इसके बाद आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  7. इन सारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आपकी स्क्रीन पर पैसे और सब्सिडी की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

English Summary: PM Ujjwala Yojana Gas refill amount reaches beneficiary women accounts Published on: 27 October 2025, 11:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News