1. Home
  2. ख़बरें

PM Kusum Yojana: खेतों में सोलर पंप लगवाएं और पाएं 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानें कैसे?

PM Kusum Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

KJ Staff
PM Kusum Scheme
PM Kusum Scheme

PM Kusum Scheme: भारत सरकार लगातार किसानों को सशक्त बनाने और कृषि को उन्नत बनाने के लिए नई योजनाएं पेश कर रही है. इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. यह योजना विशेष रूप से सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. साथ ही, जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था और अपनी राशि समय पर जमा नहीं कर पाए थे, उनके लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.

"पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर मिलेगी प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने इस योजना के तहत “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया है. वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप पर 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसमें अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी यानी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.

2 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई क्षमता में वृद्धि

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 से अब तक 72,719 सोलर पंप किसानों को प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे राज्य में 2 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में इजाफा हुआ है. इसके अलावा, लगभग 95,000 लीटर प्रतिदिन डीजल की बचत हो रही है, जिससे किसानों का खर्च कम हुआ है और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

छूटे हुए किसानों को मिलेगा एक और मौका

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत, जिन किसानों के आवेदन 25 जून 2024 तक स्वीकृत हो चुके थे लेकिन वे 9 जुलाई 2024 तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं कर सके थे, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है. ऐसे किसान 10 अक्टूबर 2024 को फिर से टोकन जारी कर अपनी शेष राशि जमा करके योजना का लाभ उठा सकेंगे. किसानों को इस बारे में जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया और सब्सिडी का विवरण

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है. उदाहरण के लिए, 2 हॉर्स पावर के सोलर पंप की कुल लागत 71,716 रुपये है, जिसमें 13,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस प्रकार, किसान को 63,686 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 10 हॉर्स पावर के सोलर पंप की लागत 5,57,620 रुपये है, जिसमें सरकार 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा, किसानों को 5,000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी.

ऐसे करें आवेदन

जो किसान इस पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल और सहज है, जिससे अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें.

English Summary: PM Kusum Scheme Install solar pumps and get subsidy up to Rs 2.66 lakh Published on: 04 October 2024, 01:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News