पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, लेकिन वह इंतजार खत्म हो चुका है 19 नवंबर को किसान योजना की 21वीं किस्त पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी कर दी है और करीबन 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000 हजार रुपये की राशि भेजी गई है, लेकिन अब बड़ा सवाल यह है की आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आयी है या नहीं कैसे चेक करें तो घबराए नहीं यहां इस लेख में जानें.
कैसे रुक सकती है किस्त?
इस योजना में किसानों को हर साल 6,000 हजार रुपये की राशि की आर्थिक मदद दी जाती है, लेकिन हर बार यह समस्या देखने को मिलती है कि बड़ी संख्या में किसानों की किस्तें तकनीकी या दस्तावेजों की गलतियों के कारण भी किस्त रुक जाती है इस प्रकार-
-
बैंक खाता आधार से लिंक न होना
-
बैंक खाता बंद या निष्क्रिय होना
-
भूमि रिकॉर्ड में गलत जानकारी
-
गलत दस्तावेज़ या पात्रता मानकों का पालन न होना
किस्त जारी करने का सरकारी शेड्यूल
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है और प्रत्येक किस्त 2,000 रुपये की होती है और साथ ही सरकार ने इन किस्तों की समय सीमा बनायी हुई है कि कब किसानों के खातों में राशि जमा की जाएगी इस प्रकार-
-
पहली किस्त:1 अप्रैल से 31 जुलाई
-
दूसरी किस्त:1 अगस्त से 30 नवंबर
-
तीसरी किस्त:1 दिसंबर से 31 मार्च
साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि उन किसानों के एंकाउट में भेजी जाती है, जो इस किस्त के पात्र है और जिनके दस्तावेज़ पूरी तरह से सही हैं.
कैसे चेक कर सकते हैं अपना PM Kisan स्टेटस?
सरकार ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि वह बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने की बजाय ऑनलाइन ही अपनी किस्त की जानकारी या स्थिति चेक करें किसान पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर मिनटों में ही स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
स्टेटस ऐसे करें चेक-
-
किसान पहले आधिकारिक वेबसाइटgov.in पर जाएं.
-
उसके बाद Farmers Corner में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
-
फिर अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
-
OTP सत्यापन पूरा करें.
-
उसके बाद आपको स्क्रीन पर भुगतान से जुड़ी पूरी जानकारी दिख जाएगी.
सरकार का क्या कहना है?
सरकार का यह कहना है कि सभी किसानों के लिए सभी प्रकियाओं को सरल बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन दस्तावेज़ सही रखना और समय रहते E-KYC कराना यह सभी किसानों की जिम्मेदारी है. यदि किसानों की किस्त अटकती है, तो वह जल्द पोर्टल पर जाकर कारण जांचे और आवश्यक दस्तावेज़ अपडेट करे. अगर किसान अपने दस्तावेज़ अपडेट नहीं करते हैं, तो उनकी किस्त रोक सकती है.
Share your comments