प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त अगले महीने की शुरुआत में आने की संभावना है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अब तक कृषि क्षेत्र से जुड़े लोग कुल 13 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं. अब उन्हें 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हर साल सरकार किसानों को प्रोत्साहन के रूप में 6000 रुपये देती है. ये पैसे दो-दो हजार रुपये करके तीन किस्तों में दिए जाते हैं. ऐसे में किसान को इस साल दूसरी किस्त मिलने जा रही है. लेकिन ऐसे कई कृषक हैं, जिन्हें अभी तक पिछली किस्त ही नहीं मिल पाई है. तो आइए जानें कैसे मिल सकती है पुरानी किस्त व कौन लोग नहीं इस बार भी उठा पाएंगे अगली किस्त का लाभ.
शिविर लगाकर सुलझाई जा रही समस्या
जिन किसानों के खाते में अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई है. उनके लिए देश की तमाम जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसमें इससे संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. जिन लोगों के खाते में पिछली किस्त नहीं आई है, वे इस कैम्प में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहां मौजूद अधिकारी तुरंत इसका समाधान कर देंगे. अगर समस्या सुलझ जाती है तो पिछली किस्त खाते में चली आएगी. वहीं, अगली किस्त आने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. ऐसे कई कारण हैं, जिसकी वजह से सरकार किस्त रोक लेती है. ज्यादातर दस्तावेजों और केवाईसी से जुड़ी कमी के कारण ऐसा होता है. इसलिए खाते से संबंधित सभी कमियों को पूरा करना जरुरी है.
यह भी पढ़ें- PM Modi का बड़ा ऐलान,16 जनवरी को मनाया जाएगा 'नेशनल स्टार्टअप डे'
पहले ही कर लें समस्या का समाधान
अगर पिछली किस्त नहीं आई है तो तुरंत अपने नजदीकी शिविर में संपर्क करें और दस्तावेज व केवाईसी से जुड़ी सभी कमियों को पूरा करके समस्या का समाधान कराएं. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो अगली किस्त भी अटक जाएगी.
वहीं, 14वीं किस्त का लाभ उठाना है तो किसानों को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर आवेदन करना होगा. इस दौरान कुछ दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ेगी. जिसकी जानकारी आप वेबसाइट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. सरकार हर चार महीने पर सम्मान निधि की किस्त जारी करती है. 13वीं किस्त 27 फरवरी को किसानों के खाते में आई थी.
Share your comments