देश के किसानों के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना है, जिसकी 12वीं किस्त का इंतजार सभी लाभार्थियों को है.
जानें, पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे कब आयेंगे ?
संभावना जताई जा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की 12वीं किस्त के पैसे सितंबर के आखिरी तक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको स्कीम से जुड़े एक बड़े अपडेट को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और इसे अमल में लाना चाहिए, नहीं तो पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे आपको मिलने में दिक्कत हो सकती है.
यूपी के किसानों के लिए ये जरूरी निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को निर्देश दिया है कि वो 9 सितंबर तक भूलेख अंकन सत्यापन करा लें. इसके बाद अपना डाटा पीएम किसान सम्मान पोर्टल पर अपलोड करा लें.
उन्होंने कहा कि पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे सिर्फ उन्हीं पात्र किसानों को मिलेगी, जिन्होंने ईकेवाईसी और भू-लेख अंकन करवाकर 9 सितंबर तक अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड करा लिए होंगे, जो किसान इन कामों को 9 सितंबर के बाद करेंगे, उन्हें पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा अगले चरण में मुहैया कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त को लेकर बड़ा अपेडट, इस तारीख को खाते में आएंगे 2000 रुपए
इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बड़ी जानकारी देते हुए ये भी बताया कि राज्य में पीएम किसान योजना के तहत कुल 2 करोड़ 85 लाख किसान चुने गए थे, जिनमें से 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं. ऐसे में अब इन अपात्र किसानों से इस योजना के तहत दी गई अब तक की सभी राशी वसूल की जाएगी.
बता दें कि फिलहाल राज्य के कृषि और राजस्व विभाग मिलकर पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों का सत्यापन का काम कर रहे हैं, जिनमें से राज्यभर में कुल 96,459 राजस्व गांवों में सत्यापन का काम किया जाना है, जिनमें से 80,005 गांवों में ये काम पूरा हो चुका हैं.
Share your comments