किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार के द्वारा समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्य करती है. सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्मों में दिए जाते हैं. लेकिन हमारे देश में ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी अपडेट नहीं मिल पाती है. किसानों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बेहतरीन एआई ऐप को बनाया है, जिसका नाम पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) है. इस ऐप के माध्यम से किसान किसी भी सवाल का जबाब सेकेंड्स में हासिल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं किसान ई-मित्र के माध्यम से अब किसान अपनी भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइए इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं-
पीएम किसान एआई चैटबॉट की खासियत
-
किसान ई-मित्र में पांच भाषाएं (हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, उड़िया और तमिल) उपलब्ध है.
-
यह कृषि ऐप त्वरित सहायता देता है.
-
पीएम किसान एआई चैटबॉट में किसानों की सभी जानकारी सुरक्षित रहती है.
पीएम किसान एआई चैटबॉट- किसान ई-मित्र के माध्यम से अब किसान अपनी भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) January 8, 2024
क्लिक करें: https://t.co/afeXPzVode#PMKisanSammanNidhi #PMKisan #KisaneMitra #AIChatbot pic.twitter.com/E5UB3PBhoo
-
यह किसान ई-मित्र ऐप 24 घंटे और सातों दिन सुविधा उपलब्ध करवाता है.
-
किसान इस ऐप में सवाल लिखकर और बोलकर दोनों तरह से पूछ सकते हैं.
किसान ई-मित्र की आधिकारिक वेबसाइट
अगर आप भी किसान ई-मित्र की सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसान-eमित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
Share your comments