1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त का इंतजार खत्म? बजट से पहले PM किसान योजना पर क्या है सरकार का प्लान, यहां जानें...

PM Kian Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के तहत अभी तक इस योजना का लाभ 11 करोड़ से ज़्यादा किसान परिवारों को मिल चुका है, जिसमें 21वीं किस्त का पैसा लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए है. अब सवाल यह है कि 22वीं किस्त की राशि बजट-2026 जारी होने से पहले आएगी या फिर बाद में? आइए यहां जानें...

KJ Staff
pm kisan
पीएम किसान योजना (Image Source-AI generate)

देश में किसानों के लिए सरकारें अपने स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार चला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत उन किसानों की मदद की जाती है, जो आर्थिक रुप से कमजोर है और छोटे किसान है. इस सरकारी योजना के अंर्तगत किसानों को साल में 2000 रुपये की तीन बार किस्त मुहैया करवाई जाती है. ऐसे में सभी किसानों को यह डर सता रहा है कि सरकार फरवरी में बजट पेश होने के बाद यह किस्त जारी करेंगी या फिर पहले. इस उलझन का हल यहां जानिए.

अब तक कितनी किस्त जारी हुई है?

पीएम किसान योजना की अब तक सरकार 21 किस्तें जारी कर चुकी है, जिससे देश के करोड़ किसान को लाभ मिला है और साथ ही 21वीं किस्त का पैसा नवंबर 2025 में किसानों के खातों में भेजा गया था. यानी की पीएम किसान योजना की किस्त की राशि योजना के नियमों के अनुसार हर 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. इस हिसाब से 21वीं किस्त के चार महीने पूरे हो गए है और अब फरवरी में 22वीं किस्त आने की पूरी संभावना है.

बजट से पहले या बाद में कब आएंगी 22वीं किस्त?

किसान भाइयों को पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है और उनके मन में यह सवाल है कि इस किस्त का पैसा कब उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा, क्योंकि फरवरी के महीने में बजट-2026 जारी किया जाएगा और ऐसे में यह संभावना है कि किस्त में रुकावट आ जाए, लेकिन अगर पिछली किस्तों के पैटर्न को देखा जाए, तो सरकार आमतौर पर तय अंतराल पर ही किस्त जारी करती है.

बता दें कि केंद्रीय बजट भी आमतौर पर फरवरी के पहले सप्ताह में पेश किया जाता है. ऐसे में पूरी यह संभावना है कि किसानों को 22वीं किस्त का पैसा बजट पास होने के बाद मिल जाएगा, लेकिन इसकी अभी कोई अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

22वीं किस्त में कितनी राशि का मिलेगा लाभ?

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की सहायता दी जाती है और इस किस्त का पैसा 2000 रुपये की तीन-तीन किस्तों में जारी किया जाता है. साथ ही यह जान लें कि 22वीं किस्त में भी किसानों को 2000 रुपये की किस्त मिलेगी, जिसका पैसा सीधा डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भेजा जाएगा.

किन किसानों को मिल सकती है किस्त?

  1. पीएम किसान योजना का जो किसान लाभ उठाना चाहते उनको इन शर्तों को पूरा करना होगा-

  2. किसान भाइयों की e-KYC पूरी होनी चाहिए.

  3. इस बात ध्यान रखें कि बैंक खाता आधार से लिंक हो.

  4. किसानों का भूमि रिकॉर्ड सही और अपडेट होना चाहिए.

किसानों को क्या करना चाहिए?

  • किसान समय-समय पर gov.in पोर्टल चेक करते रहें.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC और बैंक डिटेल्स की स्थिति जरूर जांचे.

  • साथ ही किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज से सावधान रहें.

English Summary: PM Kisan 22th Installment Latest Update know money will arrive before or after the budget Published on: 15 January 2026, 02:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News