केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में 26 जनवरी को ट्रांसफर कर दिए थे. अब देश के करोड़ों किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जल्द ही पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी कर दी जायेगी.
पीएम किसान के तहत मिलेंगे 4 हजार रुपये!
एक ओर जहां किसानों को इस बात की खुशी है कि जल्द ही उन्हें योजना की अगली किस्त के पैसे मिलने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ किसानों को 4000 रुपये भी मिल सकते हैं. दरअसल, पीएम किसान योजना के कुछ लाभार्थी किसान 13वीं किस्त के पैसे से वंचित रह गए थे, उन किसानों ने 13वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने से पहले सत्यापन की प्रक्रिया जैसी कई जरूरी चीजें पूरी नहीं की थी. ऐसे में उन किसानों को 13वीं किस्त के पैसे नही मिले थे. इसलिए अब जब पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी की जायेगी तब उन किसानों को दोनों किस्तों के पैसे दिए जायेंगे, इसका मतलब ये है कि अब पीएम किसान की 14वीं किस्त मिलने पर उन किसानों को 13वीं किस्त के 2000 रुपये और 14वीं किस्त के 2000 रुपये मिलाकर कुल 4000 रुपये मिलेंगे. ऐसे में अब कुछ किसानों के चेहरे पर डबल खुशी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 2023: पीएम किसान की अगली किस्त में किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये! क्या बढ़ गई योजना की राशि?
कब मिलेगा पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम योजना की 14वीं किस्त के 2000 रुपये मई या जून महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. दरअसल बीते साल 31 मई 2022 को किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसानों के खाते में 14वीं किस्त के पैसे भी बीते साल की तरह मई के आखिरी या फिर जून के पहले सप्ताह में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि बीते दिनों मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में सरकार इस नुकसान को देखते हुए किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की राशि जल्द से जल्द ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि इसको लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पीएम किसान योजना के बारे में-
पीएम किसान योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी. इस योजना की शुरुआत सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर किया था. इसके तहत सरकार किसानों को हर साल में 6000 रुपये 3 किस्तों में 2000-2000 रुपये कर के देती है. इस योजना के तहत अब तक किसानो को 13वीं किस्त के पैसे दिए जा चुके हैं. अब 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं.
Share your comments