देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. अब तक किसानों को इस योजना के तहत 12वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब किसानों को 13वीं किस्त के पैसों का इंतजार है.
26 जनवरी से पहले मिलेगा 13वीं किस्त के पैसे
बता दें कि इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालभर में 3 किस्तों में 2 हजार रुपयों की राशि दी जाती है. ऐसे में अब किसानों को जनवरी में मिलने वाली 13वीं किस्त के पैसे का इंतजार है. कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले देश के किसानों को ये खुशखबरी दे सकती है. खुद पीएम मोदी ने भी इसको लेकर बड़ी बात कही है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 13th Installment: इस दिन आ रही है पीएम किसान की 13वीं किस्त, उससे पहले निपटा लें ये अहम काम
पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कही ये बड़ी बातें
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को पीएम किसान योजना के तहत अब तक दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना की 12 किस्त के पैसे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पहले इस योजना के 13वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में आ सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के 12वीं किस्त का फायदा देश के 8.42 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल चुका है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आकंड़े के मुताबिक देश में 14 करोड़ से ज्यादा किसान हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने उर्वरक को लेकर किसानों को दी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों देश के किसानों की खाद और बीज की किल्लत की समस्या के ऊपर भी बड़ी बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की तरफ से सस्ती दरों पर खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएं, इसके लिए 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च किया जाएगा.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से बीते 8 सालों में किसानों को महंगे उर्वरकों से राहत दिलाने के लिए अब तक लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने किसानों को राहत देते हुए कहा कि सरकार महंगे उर्वरकों से राहत देने के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे का फायदा सभी किसानों को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
Share your comments