1. Home
  2. ख़बरें

PM आवास योजना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस तारीख को भेजेंगे 18,500 लाभार्थियों के खाते में पैसा, यहां जाने कब मिलेगी राशि...

PM Awaas Yojana Gramin: अगर आपने भी पीएम आवास योजना में अप्लाई किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस योजना का पैसा कब आएंगा खाते में यहां जानें...

KJ Staff
pm awas
प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कब आएंगा आपके खाते में जानें ( Image Source - AI generate)

राजस्थान में पीएम आवास योजना के लाभार्थीयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जिन लोगों ने इस योजना में पक्के घर पाने के लिए आवेदन किया था. उनको सरकार इस योजना के तहत जल्द ही पैसा भेजने की तैयारी में है.

बता दें कि पीएम आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि आने की तारीख की जानकारी मिल गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस सरकारी योजना का पैसा लाभार्थियों को 23 दिसंबर तक मिल सकता है. इस लेख में जाने किस तारीख को आवेदनकर्ताओं के खाते में यह राशि भेजी जाएंगी.

पीएम आवास योजना से कितना हुआ फायदा?

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राजस्थान में अब तक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है. साथ ही सरकार ने करीबन 24,97,121 आवासों का लक्ष्य तय किया गया है. इनमें से-

  • इस योजना में अभी तक लगभग 24,35,942 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

  • वहीं 24,33,490 आवासों सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है.

  • इसके अलावा 11 दिसंबर तक 18,07,863 आवासों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है.

नागौर के मेड़ता से होगा पैसा ट्रांसफर

राजस्थान में इस योजना की राशि भेजने के लिए नागौर जिले के मेड़ता में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 दिसंबर को पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के खाते में दोपहर 1 बजे रिमोट का बटन दबाकर 18,500 लाभार्थियों के खातों में 100 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे वो भी (DBT) के जरिए.

वहीं इस योजना की शुरुआत के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवारों को आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की वित्तीय रुकावट न आए.

खाते में पैसा आया या नहीं, ऐसे करें जांच

अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है और यह जानना चाहते है कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नही तो इस बारे में आप जानकारी घर बैठे हासिल कर सकते हैं.

ऐसे करें नाम चेक

  • अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है, तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dord.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर Stakeholders टैब पर क्लिक करें.

  • आगे आपको यहां PMAYG Beneficiary विकल्प चुनना है.

  • इसके बाद आवेदन के समय मिला रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • यह पूरी जानकारी सबमिट करते ही आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.

किन लाभार्थियों को मिलेगी प्राथमिकता

पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों का चयन तय मानकों के आधार पर किया गया है और सरकार ने गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिकता सूची तैयार की है जो इस प्रकार है-

  • अनुसूचित जाति (SC)

  • अनुसूचित जनजाति (ST)

  • महिलाएं (विशेष रूप से महिला मुखिया वाले परिवार)

इसके अलावा सरकार ने निर्देशों के अनुसार 60 प्रतिशत आवास SC/ST वर्ग को देने का प्रावधान रखा है और इसी आधार पर सरकार इस योजना की किस्त जारी करेंगी.

पैसा न आए तो क्या करें?

अगर 23 दिसंबर को कुछ लाभार्थियों के खाते में इस योजना की किस्त नही आती है, तो घबराएं नही. संभव है कि आपका नाम वेंटिग लिस्ट में हो और अगली लिस्ट के लिए आपका नाम तय किया गया हो. योजना के तहत भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा तो घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. इस योजना की राशि आपके खाते में समय रहते भेज दी जाएगी.

English Summary: PM Awas Yojana Chief Minister Bhajanlal Sharma will transfer the funds on December 23 Published on: 20 December 2025, 03:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News