1. Home
  2. ख़बरें

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा किया गया पौधरोपण

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना में लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक समेत जिले के अन्य अधिकारी भी मौदूज रहे. वही, कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का बहुत ही अटूट संबंध है. पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हर एक व्यक्ति की है.

लोकेश निरवाल
एक पेड़ मां के नाम अभियान
एक पेड़ मां के नाम अभियान

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपूरा प्रक्षेत्र में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में 29 अगस्त 2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (#Plant4Mother) वैश्विक अभियान के तहत संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से महोगनी, अर्जुन, कदम, जामुन आदि के पौधे थे . इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का बहुत ही अटूट संबंध है. पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है.

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे अतिआवश्यक हैं. कृषि में, टिकाऊ खेती हासिल करने हेतु पौधे लगाना एक महत्वपूर्ण कदम है. पेड़ मृदा, जल की गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता को बढ़ाकर कृषि उत्पादकता में सुधार करने में सहायता करते हैं.

 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया

इस कार्यक्रम में डॉ. कमल शर्मा, डॉ. उज्ज्वल कुमार, डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. अभय कुमार, डॉ. एन. भक्त, डॉ. संतोष कुमार, विपुल राज, रजत कुमार दास, डॉ. रचना दूबे, पी. के. सिंह, अनिल कुमार, ए. एस. महापात्रा, संजय राजपूत, साजीद मुस्ताक, मनोज सिन्हा, रश्मिकांत, उमेश कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया. डॉ. पी. सी. चंद्रन एवं डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा इस कार्यक्रम का समन्वय किया गया.

संस्थान के अधीनस्थ केंद्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, राँची; कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ में भी इस अभियान तहत लगभग 400 से अधिक पोधे लगाए गए. विदित हो कि 'एक पेड़ माँ के नाम' एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी.

English Summary: Plantation done by Agricultural Research Campus Patna under the campaign One tree in the name of mother Published on: 29 August 2024, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News