1. Home
  2. ख़बरें

Petrol Diesel Prices Today: 19 January 2023; इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, जानें अपने शहर की ताजा कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतें: आज गुरुवार, 19 जनवरी को ईंधन की ताजा कीमतें विभिन्न शहरों में क्या चल रहा है. आइये इस लेख में जानते हैं.

अनामिका प्रीतम
आज की पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आज की पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Petrol, Diesel, CNG Latest Prices: आज गुरुवार, 19 जनवरी2023 को देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. करीब 3 महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की ये हैं वजह

दरअसल, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड 0.94 डॉलर (1.09%) घटकर 84.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करने लगा है. वहींडब्ल्यूटीआई 0.35 डॉलर (0.44%) गिरकर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर बिकने लगा है. बता दें कि भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. हालांकि जहां कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं सभी महानगरों में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम-

हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. जबकि बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी स्थिर हैं. वही दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में ईंधन आज थोड़ा महंगा हुआ है.

इन जगहों पर आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे घटकर 105.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यहां डीजल 54 पैसे गिरकर 92.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

मध्य प्रदेश में भी ईंधन सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 30 पैसे की गिरावट के साथ 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है लेकिन डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है.

इसी तरह पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, बाजार में घटी कच्चे तेल की कीमत

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये

English Summary: Petrol, Diesel, prices today: 19 January 2023 latest update Published on: 19 January 2023, 11:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News