1. Home
  2. ख़बरें

पंतनगर विश्वविद्यालय से 23 कर्मियों को किया गया विदा

पंतनगर विश्वविद्यालय से 23 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए जिन्हें कुलपति कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई. विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.के. मिश्रा, ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को फूलों का गुच्छा प्रदान किए तथा उनके पेंशन व ग्रेच्युटी प्रपत्र एवं सामान्य भविष्य निधि की राशि के चेक भी प्रदान किए. उप वित्त नियंत्रक, एस.पी. कुरील ने कार्यक्रम का संचालन किया.

पंतनगर विश्वविद्यालय से 23 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए जिन्हें कुलपति कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई. विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.के. मिश्रा, ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को फूलों का गुच्छा प्रदान किए तथा उनके पेंशन व ग्रेच्युटी प्रपत्र एवं सामान्य भविष्य निधि की राशि के चेक भी प्रदान किए. उप वित्त नियंत्रक, एस.पी. कुरील ने कार्यक्रम का संचालन किया.

कुलपति, प्रो. ए.के. मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से शोध कर्मिकों के पेंशन प्रकरण को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों का विश्वविद्यालय को उचाईयों तक पहुंचाने में महती योगदान है. प्रो. मिश्रा ने सभी कार्मिकों से विश्वविद्यालय के पूर्व कार्मिकों के पद चिन्हों पर चलकर विश्वविद्यालय को पुनः प्रथम स्थान पर पहुंचाने के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के सुखी एवं मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे डा. रामलोटन लाल, प्राध्यापक राम नारायण शक्ला, सहायक निदेशक के साथ-साथ डा. शान्त लाल, प्राध्यापक एवं डा. ए.के कर्नाटक, अपर निदेशक, प्रशासन एवं अनुश्रवण ने भी अपने विचार प्रकट किए.

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मिकों में डा. रामलोटन लाल (प्राध्यापक),राम नारायण शुक्ला ( सहायक निदेशक),गोविन्द सिंह मेर ( वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), के.एस. मेहरा ( प्रशासनिक अधिकारी), हीरालाल ( प्रभारी भण्डार), डी.एन. यादव (सहायक कृषि निरीक्षक),ऋषिपाल सिंह ( प्रक्षेत्र सहायक), बालिस्टर प्रसार, जू.मैके (डुप्लीकेटिंग), के.एन. जोशी (मैके.सह), झोटिल प्रसाद(वर्क सुपरवाइजर),विश्वकर्मा, मोहम्मद इदरीश( कुक्कुट सेवक),ओम प्रकाश(ग्वाला), कालीदीन(माली) तथा नान्हू, बाबूलाल, रामचन्द्र, रामयादी, रामनाथ, शिवपूजन, नेतलाल, सीताराम एवं शान्ती, कृषि श्रमिक सम्मिलित थे.

 

 

English Summary: pant Nagar News Published on: 01 February 2018, 04:09 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News