कृषि विज्ञान केन्द्रों पर नवनियुक्त विषय वस्तु विशेषज्ञों का 2 दिवसीय ओरिएंटेसन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कुलपति, डा आरके मित्तल द्वारा की गई इस अवसर पर कुलपति द्वारा केन्द्र पर तैनात विषय वस्तु विशेषज्ञों को केन्द्र पर तकनीकी पार्क, आईएफएस मॉडल, प्राकृतिक खेती से सम्बंधित प्रदर्शन लगाने हेतु निर्देशित किया.
इसके साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञों के लिए अपने-अपने विषय से सम्बन्धित आगामी 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम केलैण्डर तैयार करने को कहा ताकि विश्वविद्यालय स्तर से भी इसका अनुश्रवण किया जा सके, सभी विषय वस्तु विशेषज्ञ अपने विषय से सम्बंधित परियोजना तैयार करने के उपरान्त विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजें ताकि परियोजनाओं को स्वीकृत कराने के उपरान्त केन्द्र पर लागू किया जा सके. इसके साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञों को अन्य कृषि विज्ञान केन्द्रों पर एक्स्पोजर विजिट हेतु भेजा जाये. साथ ही सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र क्रमशः रामपुर, बदायूं, बिजनौर सहारनपुर, बागपत आदि पर विभिन्न इकाईयों के माध्यम से वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गीपालन एवं प्रसंस्करण, बीज भण्डार गृह, खाद्य प्रसंस्करण एवं सुगरकैन इकाई आदि को स्थापित कर कृषकों को लाभ पहुंचाने हेतु भरपूर उपयोग करने का आह्वान किया.
निदेशक प्रसार, डा पीके सिंह द्वारा सभी नवनियुक्त विषय वस्तु विशेषज्ञों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की कृषि से सम्बन्घित योजनाओं को केन्द्र के माध्यम से किसानों तक पहुॅचाया जाय ताकि किसान उक्त योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. सभी विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा एक गांव अंगीकृत करते हुए नयी तकनीकियों को प्रदर्शित करें. डा डीके सिंह, प्राध्यापक द्वारा पशुपालन एवं मुर्गीपालन पर विस्तृत चर्चा की. डा एलबी सिंह, प्राध्यापक (कृषि प्रसार शिक्षा) के द्वारा ग्रामीण सर्वे विषय पर विस्तृत जानकारी दी. डा केजी यादव, सह निदेशक द्वारा प्रथम पंक्ति प्रदर्शन, प्रक्षेत्र परीक्षण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना एवं प्रयोग हेतु गाइडलाइन्स आदि पर प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें: FPO के माध्यम से किसानों को मिल रहे उत्पादों के वाजिब दाम - कैलाश चौधरी
इस अवसर पर डॉ डीके सिंह, कुलसचिव, डॉ आरके नरेश, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर, डा विवेक, अधिष्ठाता कृषि, डा बीआर सिंह, अधिष्ठाता तकनीकी महाविद्यालय, डा पूरन चन्द, अधिष्ठाता पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी, डा गोपाल सिंह, संयुक्त निदेशक प्रसार एवं प्रसार निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक उपस्थित रहे और साथ ही इस कार्यक्रम में डॉ अनुज बंसल, डॉ हादी, डॉ शिवांगी सिंग, डॉ दीपक शर्मा सहित कई वैज्ञानिक सम्मिलित हुए.
Share your comments