कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में 17 सितंबर ko भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, भारत सरकार के निर्देशानुसार ज0ने0कृ0वि0वि0 जबलपुर तथा इफको के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् पौध रोपण कार्यक्रम एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन माननीय विष्णुदत्त शर्मा, सांसद खजुराहो के मुख्य आतिथ्य, माननीय बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पन्ना की अध्यक्षता एवं माननीय रविराज सिंह यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत पन्ना तथा माननीय माधवेन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया है. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला माननीय सांसद महोदय ने अपने उद्बोधन में चंदेल कालीन तालाबों को पुर्नजीवित करने जल संरक्षण एवं पन्ना क्षेत्र के लिए उपयुक्त फसल व उनकी किस्मों के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया. माननीय विधायक महोदय ने के महत्व तथा बुन्देलखण्ड की पहचान महुआ, चिरोंजी सहित फलदार वृक्षों के रोपण हेतु जन जागृति की आवश्यकता पर बल दिया. माननीय अतिथियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौध रोपण किया गया तथा उपस्थित किसान भाईयों को 1050 फलदार पौधों का वितरण किया गया तथा सभी कृषकों से आवाहन किया कि ये सभी पौधे जीवित रहें जिससे फल भी प्राप्त होगें और वातावरण प्रदूषण मुक्त रहेगा. कृषक संगोष्ठी में डॉ0 आर0के जायसवाल, डॉ0 आर0पी सिंह एवं रीतेश बागोरा, डी0पी0 सिंह ने विभिन्न तकनीकी विषयों पर जानकारी दी तथा कृषकों की शंकाओं का समाधान किया. कार्यक्रम में देशराज व हरिहर सिंह का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सभी अतिथियों एवं कृषक भाईयों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में वृहद् पौध रोपण एवं कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में 17 सितंबर ko भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, भारत सरकार के निर्देशानुसार ज0ने0कृ0वि0वि0 जबलपुर तथा इफको के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् पौध रोपण कार्यक्रम एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन माननीय विष्णुदत्त शर्मा, सांसद खजुराहो के मुख्य आतिथ्य, माननीय बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पन्ना की अध्यक्षता एवं माननीय रविराज सिंह यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत पन्ना तथा माननीय माधवेन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया है.
Share your comments