पंतनगर विश्विद्यालय में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रातः विश्विद्यालय पुस्तकालय में उत्तराखण्ड के शहीदों एवं वीर सपूतों को ‘वाल ऑफ हीरोस’ पर दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके बलिदान एवं उनकी सेवा को नमन किया गया। विश्विद्यालय के कुलपति, डा. जे. कुमार, एवं विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता व निदेशालयों के निदेशक एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। अपराह्न में कृषि महाविद्यालय के सभागार में विश्विद्यालय के आस-पास के क्षेत्र के शहीदों के परिवार के सदस्यों व सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को आमंत्रित कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, डा. जे. कुमार, ने की। इस अवसर पर अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण, डा. एस.पी. सिंह, एवं निदेशक संचार, डा. नीलम भारद्वाज, भी मंचासीन थीं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने देश भक्ति एवं शहीदों की शहादत से सम्बन्धित ओजस्वी कविताओं का पाठ करते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
Share your comments