सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा समय है. दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर जॉब्स 2023 के लिए एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल अधिकारी पद के लिए कुल 7276 पदों की भर्ती निकाली है. तो आइए इस वैकेंसी से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
महत्वपूर्ण तिथियां
मेडिकल अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार 18 अगस्त, 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 18 सितंबर तक है.
स्थान
बता दें कि मेडिकल अधिकारी की यह भर्ती ओडिशा के लिए है. इसलिए चयनित उम्मीदवार का नौकरी का स्थान ओडिशा ही होगा.
पदों का वितरण
-
Unreserved- 2500 (833-w)
-
SEBC- 714 (238-w)
-
Scheduled Caste- 1597 (532-w)
-
Scheduled Tribe- 2465 (822-w)
योग्यता
ऊपर बताए गए पदों के लिए आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
ओडिशा की इस भर्ती के लिए आपकी आयु 21 से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने सरकार की तरफ से लेवल-12 में 56100 रुपए वेतन के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य कई तरह की खास सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.
चयन प्रक्रिया
मेडिकल अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
OPSC Medical Officer के लिए ऐसे करें आवेदन
OPSC Medical Officer पद पर आवेदन करने के लिए आपको Odisha Public Service Commission की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.
जहां से आप सरलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और साथ ही इसी लिंक के माध्यम से आप OPSC Medical Officer 2023 से जुड़ी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments