भारत में सरकारी और साथ ही अच्छे वेतन वाली नौकरी हर कोई करना चाहता है और सुकून से ज़िन्दगी बिताना चाहता है. लेकिन मौजूदा दौर में सरकारी नौकरी प्राप्त करना बड़ा ही कठिन हो गया है. वर्तमान समय के हालात पर अगर गौर की जाये तो धीरे-धीरे सभी जगह सरकारी नौकरी लगभग समाप्त होती जा रही हैं ऐसे में ‘ओ एन जी सी’ में होने वाली यह भर्ती सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है, तो आइए जानते हैं ये ‘ओ एन जी सी’ की भर्ती कैसे होने वाली है.
दरअसल, ‘ओ एन जी सी’ में होने वाली इस भर्ती में बोर्ड की तरफ से मेहसाना क्षेत्र के भूतल यानी कि सरफेस विभाग में प्रोडक्शन और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के लिए जूनियर कंसल्टेंट्स और एसोसिएट कंसल्टेंट्स के 25 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए 65 साल कम के लोग आवेदन कर सकते हैं .
‘ओ एन जी सी’ की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
पद संख्या
‘ओ एन जी सी’ की इस भर्ती में कुल पद संख्या 25 रखी गयी है. जिसमें सरफेस टीम के प्रोडक्शन के लिए 20 और इलेक्ट्रिकल टीम के 5 पद तय किए गए हैं.
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए ‘आई आई टी’ डिप्लोमा या फिर किसी मान्यत प्राप्त कॉलेज से डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:पीएनबी में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 69,810 रुपए सैलरी
वेतन(salary)
जूनियर कंसल्टेंट्स: 27000
एसोसिएट कंसल्टेंट्स: 40,000
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए प्रारूप को विधिवत भरना होगा और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन की हुई कॉपी को ईमेल पते पर भेजना होगा: SINGH2[email protected]. और साथ ही डाक के ज़रिये या फिर खुद जाकर एक सीलबंद लिफाफे में कार्यालय भूतल प्रबंधक, पहली मंजिल, केडीएम भवन, पलवासना चौकरी मेहसाणा -384003 इस पते पर 13 अगस्त 2022 से पहले भेजना होगा.
Share your comments