देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को एक के बाद एक खुशखबरी मिल रही है. जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दामों को कम कर दिया गया है, तो वहीं खाने वाले सरसों का तेल भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 46 रुपये सस्ता हो गया है. ऐसे में सरसों का तेल खरीदने का ये अच्छा मौका है. तो चलिए जानते हैं कि आपके राज्य में एक लीटर सरसों के तेल की कीमत कितने रुपये है.
एक लीटर सरसों के तेल की कीमत महज 164 रुपये
दरअसल, भारतीय खुदरा बाजारों में सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल महज 164 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि बीते साल दिसंबर में सरसों के तेल का उच्चतम स्तर 210 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था. इस तरह से देखें तो पहले के अपेक्षा सरसों के तेल की कीमतों में 46 रुपये की कमी देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों का दावा है कि सरसों का तेल खरीदने का ये अच्छा और सुनहरा मौका है. क्योंकि कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. फिलहाल चल रहे सरसों तेल की कीमतों के मुताबिक, सरसों तेल की 10 लीटर की खरीदारी पर आप लगभग 460 रुपये बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CNG Price Hiked: CNG के दाम में एक बार फिर हुई वृद्धि, यहां जानिए नई कीमत
सरसों तेल की ताजा कीमत
उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजारों में आज शाहजहांपुर में सबसे कम दामों पर सरसों का तेल बेचा जा रहा है, यहां आज 149 रुपये प्रति लीटर पर सरसों के तेल बिक रहा है. गौंडा में सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वही मुजफ्फरनगर में सरसों की कीमत 166 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है.
सरसों का तेल सस्ता क्यों हुआ?
दरअसल, इंडोनेशिया सरकार ने आज यानी 23 मई से पॉम ऑयल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है, जिसकी वजह से विदेशों में सूरजमुखी को छोड़कर सोयाबीन, पामोलीन समेत कई तेलों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है. यही वजह है कि देश में सरसों तेल के अलावा सोयाबीन और मूंगफली के तेलों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
Share your comments