छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज बुधवार को बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यभर से युवाओं ने भाग लिया. मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्यक्रम में युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि सौंपी.
युवाओं को मिला 32 करोड़ 38 लाख रुपए का तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में एक लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रुपये की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर की. बेरोजगारी भत्ते की ये राशी ऑनलाइन भेजी गई. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से मदद मिल रही है. लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा. हम लगातार सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकाल रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि युवा अपना काम शुरू कर सकें. सीएम बघेल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सी सहायता भर है, जिसके आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
1701 युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बता दें कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वक्त प्रशिक्षण का भी विकल्प दिया जाता है, ताकि युवाओं को नौकरी और व्यवसाय के लिए प्रशिक्षित किया जा सकें और वो अपना रोजगार पा सकें. राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ते के तहत 1701 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दे रही है. युवाओं को राज्य के 33 संस्थाओं के माध्यम से ये कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: टपक सिंचाई का उपयोग कर छत्तीसगढ़ के किसान हो सकते रहे है मालामाल
अब तक युवाओं को दी गई 48 करोड़ 89 लाख से अधिक की राशि
सरकारी आकंड़ों के अनुसार, राज्य के युवाओं को अब तक बेरोजगारी भत्ते की कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि दी जा चुकी है. बता दें कि पिछली बार 66 हजार 185 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के तौर पर 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि प्रदान की गई थी. इस बार उन्हें बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त दी गई है. ऐसे में कुल मिलाकर देखें तो 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में अब तक 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.
Share your comments