1. Home
  2. ख़बरें

कृषि, मत्स्य, पशुपालन संबंधित 294 करोड़ की योजनाओं का प्रधानमंत्री 10 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्गाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें आगामी 25 सितंबर तक कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित की गई है.

आदित्य शर्मा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्गाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें आगामी 25 सितंबर तक कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित की गई है.

उपमुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री कृषि व मत्स्य से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें प्रधानमंत्री संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना के शुभारंभ की घोषणा, सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म जिसकी लागत 5 करोड़ है. इसके साथ ही 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण के लिए किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन लिस्ट में पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशलाएं, मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल, पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स तथा 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र जैसे प्रमुख चीजों के नाम शामिल हैं.

आगे जानकारी देते हुए उन्हेंने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लागत 8.06 करोड़, पटना में इम्ब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) एवं आईवीएफ लैब तथा 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

आगे की लिस्ट में डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में 74 करोड़ की कुल लागत से बने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे जिसमें 11 करोड़ की लागत वाला स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट का भवन, 27 करोड़ की लागत वाले इसके ब्यॉज हॉस्टल, 25 करोड़ रुपए का स्टेडियम और 11 करोड़ रुपए का इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का नाम शामिल है.

इस खबर में आगे 10 सितंबर को उद्घाटन के बाद मोदी किसानों के लिए भी कुछ अन्य घोषणाएं कर सकते हैं.

शर्मा

English Summary: On September 10, Prime Minister will inaugurate 294 crore schemes related to agriculture, fisheries and animal husbandry Published on: 09 September 2020, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am आदित्य शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News