1. Home
  2. ख़बरें

अब खेती के माल की ढुलाई होगी हवाई परिवहन से...

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि उन्होंने कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन केंद्रों के माल की ढुलाई के लिए हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नागर विमानन अधिकारियों से योजना तैयार करने को कहा है। नागर विमानन मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभु ने कहा कि कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए मसौदा नीति तैयार है। इस पर विभिन्न मंत्रालयों की राय जानने के लिए इसे जारी किया जा रहा है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि उन्होंने कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन केंद्रों के माल की ढुलाई के लिए हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नागर विमानन अधिकारियों से योजना तैयार करने को कहा है। नागर विमानन मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभु ने कहा कि कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए मसौदा नीति तैयार है। इस पर विभिन्न मंत्रालयों की राय जानने के लिए इसे जारी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हवाई मार्ग से माल ढुलाई सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। यहां प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण  और होटल से जुड़े एक कार्यक्रम के उद्घघाटन के मौके पर प्रभु ने कहा, ‘‘मैंने कृषि जिंसों की तेजी से ढुलाई के लिए समर्थन उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों (नागर विमानन मंत्रालय) से योजना तैयार करने को कहा है।’’ होटल क्षेत्र के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आईटी,  पर्यटन तथा अस्पताल समेत 12 प्रमुख सेवा क्षेत्रों के लिए कार्य योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक क्षेत्र के लिए व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं। इससे क्षेत्रों के समक्ष जो मुद्दे हैं, उसके समाधान में मदद मिलेगी।’’

English Summary: Now the transport of agricultural goods will be transported by air transport ... Published on: 14 March 2018, 01:07 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News