एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बेहद ही ख़ास खबर है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporations) द्वारा एलपीजी सिलेंडर को लेकर एक नई पहल की गई है, जिसे जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी
अक्सर जब हम अपने रसोई घर में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें पता नहीं चलता है कि सिलेंडर में कितनी गैस खर्च हुई और कितनी बाकी है. कई बार सिलेंडर में अचानक गैस खत्म हो जाती है. ग्राहकों को इस समस्या का समाधआन करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक नए अनोखा सिलेंडर बनाया है. इसमें ग्राहकों को गैस की उपलब्धता का पता चल जाएगा. आइए कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder ) की खासियत जानते हैं
क्या है कंपोजिट सिलेंडर एवं उसकी खासियत (What is Composite Cylinder and its specialty)
कंपोजिट सिलेंडर में तीन लेयर पाई जाती है. यह सिलेंडर फाइबर ग्लास (Fiber Glass ) का बना होता है. एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले इसका वजन 50 फीसदी कम होता है. इस सिलेंडर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बाहरी सतह पारदर्शी होती है, जिससे ग्राहकों (Customers) को सिलेंडर उपयोग करने में आसानी होगी. इसमें कितनी गैस है और कितनी बाकी है, इस बात की जानकरी भी मिलेगी.
एक खास बात यह भी है कि इस सिलेंडर में जितनी गैस की मात्रा होगी, कंपनी द्वारा ग्राहकों को उतने ही रेट से सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. यानि अगर 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर है, तो केवल 502 रुपए में रिफिल किया जाएगा.
दिल्ली राज्य में एलपीजी सिलेंडर के रेट (Rates of LPG Cylinders in Delhi State)
S.No प्रोडक्ट का नाम राशि (रुपये में)
1 5 किलो रीफिल एफटीएल - एनडी भरा सिलेंडर - 483
2 19 किलो एलपीजी सिलेंडर लॉट 1734
3 5 किलो एलपीजी सिलेंडर गैर घरेलू भरा हुआ - 483
4 19 किलो एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 1734
5 19 किलो एलपीजी नैनोकट सिलेंडर - भरा हुआ 1995
6 47.5 किलोग्राम इंडेन एक्स्ट्रा तेज एलपीजी सिलेंडर लॉट - भरा हुआ - 4387.5
7 5 किलो एफटीएल (पीओएस) एनडी सिलेंडर - 1446
8 19 किलो इंडेन एक्स्ट्रा तेज एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 1756.5
9 5 किलो रीफिल एफटीएल (पीओएस) एनडी भरा हुआ सिलेंडर 502
10 5 किलो एफटीएल - एनडी सिलेंडर 1427
11 47.5 किलोग्राम इंडेन एक्स्ट्रा तेज एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 4387.5
12 19 किलो इंडेन एक्स्ट्रा तेज एलपीजी सिलेंडर लॉट - भरा हुआ 1756.5
13 47.5 किग्रा एलपीजी सिलेंडर - फिल 4331.5
14 47.5 किलो एलपीजी सिलेंडर लॉट - भरा हुआ 4331.5
15 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर - बिना सब्सिडी के भरा हुआ 899.5
16 5 किलो एलपीजी सिलेंडर - बिना सब्सिडी के भरा हुआ 331
17 5 किलो एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 331
18 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 899.5
19 10 केजी समग्र एलपीजी सीवाईएल - खाली 0
20 10 KG समग्र LPG CYL- भरा हुआ 633.5
21 5 किलो समग्र एलपीजी सिलेंडर एफटीएल - खाली 0
22 5 किलो समग्र एलपीजी सिलेंडर एफटीएल तृतीयक बिक्री - फिर से भरना 502
23 5 किलो समग्र एलपीजी सिलेंडर एफटीएल तृतीयक बिक्री - भरा हुआ 3039
24 425 किलोग्राम इंडेन एक्स्ट्रातेज एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 39294
25 425 किलो एलपीजी सिलेंडर - भरा हुआ 38792.5
Share your comments