उच्च शिक्षा आयोग की तरफ से एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. जिससे छात्रों के बीच खुशी की लहर है. बता दें कि यूजीसी ने एक साथ 2 डिग्री के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले एक वक्त पर केवल एक ही डिग्री मान्य होती थी.
इस फैसले के बाद कोई भी छात्र एक वक्त पर दो कोर्स में दाखिला पा सकता है. लेकिन पीएचडी कर रहे छात्र इसका लाभ नहीं पा सकत हैं.
एक साथ दो डिग्री कोर्स
बता दें कि इस फैसले की एक और खास बात यह कि छात्र अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ किसी भी दूसरे कोर्स में दाखिला पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए छात्रों को उस कोर्स में एडमिशन लेना होगा, जहां पर दोनों कोर्स का समय अलग अलग हो. बता दें कि छात्र इसके लिए बहुत वक्त से इंतजार कर रहे थे. समय के अभाव के कारण छात्र चाहते थे कि ये शिक्षा नीति जल्द लागू हो.
छोटे शहरों में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था नहीं हो पाती, जिसके लिए छात्र अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए शहरों की तरफ रूख करते हैं. ऐसे में उनके लिए वक्त व पैसे दोनों बहुत मायने रखते हैं. अब वह छात्र भी अपनी दोनों डिग्रियां एक साथ पूरी कर सकते हैं.
ध्यान देने योग्य बात यह है कि यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक पीएचडी को छोड़कर किसी भी दूसरे कोर्स के लिए यह नया नियम लागू होगा.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2022: इस तरीख से शुरु होने वाली है काउंसलिंग की प्रक्रिया, यहां जानें आवेदन की अंतिम तिथि
यानि की पीएचडी कर रहे छात्र एक साथ 2 कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा बाकी कोर्स के छात्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड के तहत अपनी 2 डिग्री एक साथ ले सकते हैं.
Share your comments