देश के निर्धन और गरीब परिवार वालों के लिए केंद्रीय सरकार ने आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए मुफ्त में राशन देने की घोषणा की है, लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ देश के नागरिक ही उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक केंद्रीय सरकार कई राज्यों में लोगों को मुफ्त में राशन बांट रही है.
ये ही नहीं राजधानी में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ (One Nation One Ration Card Scheme) के लागू होने के बाद से दूसरे राज्य के लोगों को भी आसानी से मुफ्त में राशन प्राप्त हो रहा है.
गौरतलब की बात यह है कि देश के कई राज्यों में राशन कार्ड नहीं होने के बावजूद भी सरकार मुफ्त में उन्हें राशन दे रही है. ये राज्य कुछ इस प्रकार है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड आदि.
राशन की कालाबाजारी पर रोक (Ban on black marketing of ration)
राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से देश में नए राशन कार्ड में पुराने राशन कार्ड के नाम जोड़ने और हटाना का काम जोरो पर चल रहा हैं. आपने राशन कार्ड को बनाए रखने के लिए आपका राशन कार्ड आधार या बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए. जिससे आपको सरकार से मुफ्त में राशन मिलता रहे और आपका राशन कार्ड चालू रहे और साथ ही सरकार को भी पता चलता रहे की आपका राशन आपतक पहुच रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक हाल ही में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में कई राशन कार्ड को बंद करने के बाद आधार व बैंक से लिंक किया गया है.
यह भी पढ़ेः अब बिना राशन कार्ड व आधार कार्ड के भी मिलेगी सरकारी मदद
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme)
सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत दिल्ली सरकार खाद्यान्न का वितरण ई-पीओएस के द्वारा दिया जा रहा है. इस योजना के द्वारा कई लोगों को बिना राशन कार्ड के मुफ्त में राशन मिलेगा. लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ आप तब ही उठा सकते हैं. जब आपका आधार बैंक से लिंक हो. क्योंकि यह योजना गरीब और अपने घर से दूर रह रहे लोगों के लिए हैं. जिससे राशन लेने में उनको किसी तरह की परेशान न होए.
ये ही नहीं इस योजना के द्वारा दिल्ली सरकार की तरफ से आपको एक विशेष लाभ भी दिया जाता है. अगर किसी कारणवश आप राशन की दुकान तक नहीं पहुंच सकते हैं या आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. तो आपका राशन आपके कार्ड के कोई अन्य व्यक्ति भी जाकर ले सकते हैं.
Share your comments