आजकल शायद ही ऐसा कोई होगा, जो सोशल मीडियाल पर एक्टिव ना रहता हो. यानि आज के दौर पर हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है. सोशल मीडिया का एक प्लेटफ़र्म फेसबुक भी है. इस प्लेटफॉर्म को बड़ी तदाद में यूज किया जाता है. ऐसे में फेसबुक यूजर के लिए एक बड़ खबर है.
दरअसल, फेसबुक के नाम को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया है. इस बात की जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी कंपनी के कनेक्ट इवेंट में दी है.
इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कहा है कि "हम एक ऐसी कंपनी हैं, जो कनेक्ट करने के लिए तकनीक बनाती है. हम एक व्यापक रूप से बड़ी निर्माता अर्थव्यवस्था को अनलॉक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग चाहते हैं कि उनकी कंपनी को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचाना जाए.
यानि फेसबुक को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से अलग हटकर एक नए नाम से भी जाना जाए. इसके लिए फेसबुक कंपनी के मालिक ने यह पहल की है.
जहाँ फेसबुक को मेटावर्स वर्ल्ड (Metaverse World) के रूप में पहचाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, मेटावर्स एक अलग ही दुनिया है, जो कि पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है. मेटावर्स के लिए फेसबुक लगातार निवेश भी कर रहा है. फेसबुक के अलावा कई अन्य कंपनियां भी मेटावर्स बनने पर विचार कर रही हैं.
ये खबर भी पढ़ें: फेसबुक व्हाट्सऐप पर बड़ी जालसाझी, कभी ना साझा करें ऐसी जानकारी
इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों को हायर भी करेगी, जो मेटावर्स बनाने में कंपनी की मदद करेंगे. मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं.
यह आज के युवाओं के लिए एक बड़ी और अहम् खबर है. जुकरबर्ग का कहना है कि यह नई घोषणा फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी रोमांचित खबर होगी.
Share your comments