किसान अच्छी फसल पैदावार बेहतर गुणवत्ता वाले बीजो से ही लेता है | किसानों को और अच्छे बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज कंपनियां कुछ न कुछ प्रयास करती रहती है| नॉर्दन सीड एसोसिएशन ने अच्छे बीजों को किसानों तक पहुंचाने के लिए मुख्य बीज कंपनियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया| यह आयोजन कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किया गया|
इस कार्यशाला में फसल के गुणवत्ता वाले बीजो के उत्पादन पर परिचर्चा की गयी| कैसे किसान और अधिक पैदावार ले सकते है| इस दौरान बीज कंपनियों से आये हुए प्रतिनिधियों ने बीजों के फील्ड ट्रायल का भी जायजा लिया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिस्टल सीड्स, कलश सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, टाकी, एंजा जाड़ेन , ईस्ट वेस्ट सीड्स, एग्रो सीड्स, दुर्गा सीड्स, हायवेज सीड्स, इंडस सीड्स, अजीत सीड्स, सोमानी सीड्स और ग्रीनफील्ड सीड्स के अलावा और भी कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया| कृषि जागरण की टीम ने इस कार्यक्रम में में शिरकत की|
Share your comments