New Year 2023 Celebration: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. इसके साथ ही आज रात 12 बजे के बाद नए साल 2023 की शुरुआत हो जायेगी. ऐसे में लोग आज शाम से कल सुबह तक नए साल की पार्टी की जश्न में डूब होंगे. जैसा की नए साल के जश्न पर कोई रोक नहीं है लेकिन हुड़दंग करने पर कार्रवाई तय है.
जी हां, अगर आप आज रात पार्टी के नाम पर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो गैर-कानूनी या फिर माहौल खराब करने वाली हैं तो आपको जुर्माना देने के साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है. नए साल के जश्न पर वो कौन सी गलतियां हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए आइये जानते हैं.
नए साल के जश्न पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां
शराब पीकर गाड़ी चलाना - ट्रैफिक नियमों के अनुसार पहली शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का चालान या 6 माह की जेल, दूसरी बार पकड़े जाने जाने पर ₹15,000 का चालान और 2 साल की सजा मिल सकती है. यहीं नहीं शराब पीकर गाड़ी चलाना ना सिर्फ गैर कानूनी है बल्कि इससे जान का खतरा भी रहता है. जैसा की आपने अक्सर सुना होगा की “ड्रंक एंड ड्राइव” जानलेवा साबित हो सकता है. यानी की शराब पीकर चलाना आपकी जान के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में कम से कम अपनी जान की फ्रिक करकें ही आप ऐसा ना करें.
सड़क-परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देशभर में साल 2021 में 4 लाख 12 हजार सड़क हादसों में से करीब 1 लाख 54 हजार लाख लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 3 हजार 314 लोगों की मौत शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुई थी.
रेव पार्टी में जानें से बचें- रेव पार्टियां ये नाम शायद आपने सुना होगा. ये पार्टियां अक्सर सीक्रेट तरीके से की जाती हैं. इन पार्टियों में शराब, ड्रग्स, म्यूजिक और डांस सब होता है. इन पार्टियों में ड्रग्स का सेवन ज्यादा मात्रा में किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी ये पार्टी करते हुए पकड़े जाते हैं या फिर ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है. आप नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के घेरे में आ सकते हैं और आपको लंबे वक्त तक भी जेल हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः आप भी भेजें अपनों को ये शानदार मैसेज, नए साल की दें बधाई
इसके अलावा पार्टी के नाम पर हुड़दंग ना मचाएं और अपने आसपास के पड़ोसियों या दूसरों को कोई दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान रखें
Share your comments