नए लेबर वेज कोड का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. लोकसभा में श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने नए कोड को लागू करने का फरमान जारी कर दिया है. इन्होंने बताया कि अधिकतर राज्यों ने अपने नए ड्राफ्ट को पेश कर दिया है.
नए वेज कोड को मिली मंजूरी (New Wage Code 2022)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रम और रोजगार कल्याण मंत्रालय ने अपने 4 लेबर कोड के तहत नियमों को फाइनल टच दिया है. इन 4 लेबर कोड में वेतन व मजदूरी, औद्योगिक संबंधों, स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल की दशाओं और सामाजिक व व्यावसायिक संहिता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त नए लेबर कोड में काम विशेष से जुड़ी सुरक्षा पर भी जोर दिया गया है.
इन चारों को ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद नोटिफाइएड कर दिया गया है, लेकिन इस पर अमल करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की अभी भी जरूरत है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अक्टूबर महीने में इसको लागू किया जा सकता है.
आइए अब जानते हैं कौन-से राज्यों ने इस कोड पर अपनी सहमति दी है:
- वेतन व मजदूरी कोड पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कुल 31 राज्यों ने अपनी सहमती जताई है.
- सामाजिक व व्यावसायिक सुरक्षा कोड पर गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित कुल 25 राज्यों ने अपनी सहमती जताई है.
- औद्योगिक संबंधों कोड पर बिहार, गुजरात, हरियाणा सहित 26 लोगों ने इसे स्वीकारा है.
- स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल की दशाओं कोड पर बिहार, असम, गुजरात सहित कुल 24 राज्यों ने सहमती जताई है.
इन चार कोड में से वेतन व मजदूरी कोड को 2019 में संसद से मंजूरी मिली थी. वहीं, बचे तीन कोड को 2020 में मंजूरी दी गई थी. ऐसे में श्रम मंत्रालय ने यह इच्छा जताई है कि इन चारों कोड को एक साथ लागू किया जाना चाहिए.
Share your comments