1. Home
  2. ख़बरें

किसानों की आय बढ़ाने में नवीन कृषि तकनीक की जरूरत, साल 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा: राष्ट्रपति

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान/ IARI -Indian Agricultural Research Institute दिल्ली का 62 वां दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रही. उन्होंने समारोह में कहा कि देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए नवीन कृषि तकनीक की जरूरत है. बता दें कि इस दौरान कृषि विज्ञान के 26 विषयों में 5 विदेशी छात्रों सहित 543 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की.

KJ Staff
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली का 62 वां दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली का 62 वां दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के स्नातक विद्यालय का 62वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण औप जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में हुआ. भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम हॉल, पूसा, नई दिल्ली में गरिमामय समारोह में कृषि विज्ञान के 26 विषयों में 5 विदेशी छात्रों सहित 543 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुंडा ने आईएआरआई के प्रकाशनों का विमोचन किया एवं नई वैरायटीज को जारी कर इन्हें राष्ट्रपति को भेंट किया.

अपने दीक्षांत भाषण में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि आईएआरआई ने भारत द्वारा खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में अतुलनीय योगदान दिया है. इस संस्थान ने न केवल कृषि से जुड़े अनुसंधान व विकास कार्यों को दक्षतापूर्वक किया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि ऐसी जानकारी प्रयोगशाला के बाहर धरातल पर जाकर मूर्त रूप ले सकें. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि संस्थान ने 200 से ज्यादा नई तकनीकों का विकास किया है. वर्ष 2005 से 2020 के बीच ही आईएआरआई ने 100 से ज्यादा वैरायटीज विकसित की है और 100 से अधिक पेटेंट्स अपने नाम की हैं.

किसानों की आय बढ़ाने में नवीन कृषि तकनीक की जरूरत: राष्ट्रपति

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), दिल्ली का 62 वां दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा में आएआरआई का योगदान अतुलनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए चलाया गया मेरा गांव मेला गौरव कार्यक्रम सराहनीय है. देश में मानव संसाधन विकसित करने में संस्थान का महत्वपूर्ण कार्य है. आगे उन्होंने कहा कि साल 2005 से लेकर 2024 में संस्थान ने 200 से ज्यादा नवाचार 100 ज्यादा किस्में दी है. कृषि अर्थव्यवस्था मे सुधार के लिए संस्थान का योगदान महत्वपूर्ण है और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किसानों का भी अहम योगदान है.

राष्ट्रपति ने संबोधन के दौरान कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए नवीन कृषि तकनीक जरूरी है. इसके लिए सरकार सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, पीएम फसल बीमा योजना, एमएसपी में बढ़ोतरी, परंपरागत कृषि विकास के साथ आधुनिकीकरण, खाद्य प्रसंस्करण जैसे काम किसानों की आय बढ़ाने का काम करेंगे.

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में एक बहुत बड़ी जनसंख्या कृषि से जीविका अर्जन करती है. कृषि का भारत के सकल घरेलू उत्पाद में भी महत्वपूर्ण योगदान है. एक कृषि प्रधान परिवार से आने के कारण मैं जानती हूं कि किसान खाद्यान्न उपलब्ध कराकर कितनी संतुष्टि का अनुभव करता है. उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने, नई कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करने व सुचारू सिंचाई प्रणाली प्रदान करने के लिए काम कर रही है. सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि के लिए सभी फसलों की एमएसपी में महत्वपूर्ण वृद्धि की है.

उन्होंने कहा कि हम सब किसानों व कृषि संबंधी समस्याओं से अवगत हैं. किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिले, वह अभावग्रस्त जीवन से समृद्धि की ओर बढ़े, इस दिशा में हमें और भी अधिक तत्परता से आगे बढ़ना होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2047 में जब भारत विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा, तब किसान इस यात्रा का अग्रदूत होगा. मुर्मु ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि किसान के हल की नोक से खींची गई रेखा सभ्यता के पूर्व के समाज और विकसित समाज के बीच की रेखा है.

ये भी पढ़ें: किसानों को समय से मिलेगा फसल बीमा का लाभ, सरकार ने शुरू की किसान रक्षक हेल्पलाइन, हर समस्या का होगा समाधान

किसान न केवल विश्व के अन्नदाता है, बल्कि सही अर्थों में जीवनदाता है. समारोह में डेयर के सचिव व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक भी मौजूद थे. आईएआरआई के निदेशक डॉ. ए.के. सिंह ने स्वागत भाषण दिया. डीन डा. अनुपमा सिंह ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.

English Summary: New agricultural technology is necessary to increase the income of farmers IARI released 5 varieties of bread wheat President Draupadi Murmu Published on: 09 February 2024, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News