1. Home
  2. ख़बरें

Car Driving Tips: न रेस देने से चलेगी, न ब्रेक दबाने से रूकेगी, बस एक बटन से दनादन दौड़ेगी कार

अगर आप भी अक्सर लंबे सफर में कार को चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. क्योंकि बस इस एक बटन को दबाने से गाड़ी सड़क पर सुरक्षित दौड़ती रहेगी और आपकी थकान भी दूर हो जाएगी..

लोकेश निरवाल
एक बटन से सड़कों पर दनादन दौड़ेगी कार
एक बटन से सड़कों पर दनादन दौड़ेगी कार

आज के आधुनिक समय में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कंपनी अपने वाहनों में बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवा रही हैं. जिनकी जानकारी अब तक लोगों को नहीं है. गाड़ियों में कुछ फीचर्स तो ऐसे भी हैं, जो कारों में पहले से मौजूद होते हैं, लेकिन उसका सही इस्तेमाल कैसे आपको करना है, इसके बारे में कुछ पता ही नहीं होता है.

जिसके चलते वह लंबे सफर में गाड़ी को चलाते समय थकान को महसूस करते हैं. तो घबराएं नहीं आज हम आपको कार के ऐसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिना ब्रेक लगाए और न ही रेस पैडल को दबाए सड़कों पर सुरक्षित अपनी कार को दौड़ा सकते हैं. तो आइए खास फीचर्स के बारे में जानते हैं कि यह कैसे काम करता है..

बिना रेस दिए चलेंगी कार (Car will run without giving race)

आपको बता दें कि जिस फीचर्स की बात हम कर रहे हैं, वह क्रूज कंट्रोल (Cruise Control System) है. पहले यह फीचर्स बड़ी और महंगी गाड़ियों में भी दिया जाता था, लेकिन अब कंपनी इसे सस्ती और छोटी गाड़ियों में भी देने लगी है.

अगर आप अपनी कार में इस कंट्रोल को ऑन कर देते हैं, तो आपकी कार एक निश्चित रफ्तार से बिना एक्सलेटर के चलती रहेगी. अब आप सोच रहें होंगे की कार में आपको यह फीचर्स कहां पर मिलेगा. दरअसल यह फीचर्स आपकी कार के स्टीयरिंग के पास ही दिया जाता है, जो एक बटन की तरह दिखाई देता है. जिसके ऊपर क्रूज लिखा होगा.

क्रूज कंट्रोल (Cruise Control System)
क्रूज कंट्रोल (Cruise Control System)

बता दें कि यह फीचर्स आमतौर पर हाईवे या ऐसी सड़कों के लिए तैयार किया गया है, जहां लोग लंबे सफर के लिए यात्रा करते हैं. शरीर में थकान होने पर आप इस बटन को ऑन कर दें और फिर आप बस स्टीयरिंग को संभालकर गाड़ी चला सकते हैं. इस फीचर्स की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप गाड़ी की रफ्तार इस एक बटन के जरिए कम व ज्यादा भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1 लाख रुपए तक में खरीदें मारुति और हुंडई की यह बेहतरीन कारें, जानें कैसे मिलेंगी

वापस अपने नियंत्रण में कार को करने के लिए आपको क्रूज बटन को दबाना होगा या फिर आपको ब्रेक या एक्सलेटर पर पांव रखते ही क्रूज कंट्रोल डिएक्टिव हो जाएगा.

English Summary: Neither the race will run, nor will it stop by pressing the brake, control the car with just one button Published on: 17 November 2022, 02:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News