नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 14 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. NBEMS ने NEET PG 2023 के नतीजे ऑनलाइन घोषित किए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट और nbe.edu.in के जरिए अपना स्कोर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
NBEMS ने NEET PG 2023 के नतीजे घोषणा करते हुए एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि "नीट-पीजी 2023 का परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और एनईईटी-पीजी 2023 रैंक को दर्शाता है और इसे एनबीईएमएस की वेबसाइटों और nbe.edu.in पर देखा जा सकता है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 14 मार्च, 2023 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीट पीजी 2023 के परिणाम घोषित करने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नीट-पीजी 2023 का परिणाम घोषित किया गया है! परिणाम में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई. NBEMS ने फिर से NEET-PG परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है. मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं.
यहां आपको बता दें कि 5 मार्च को 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,08,898 उम्मीदवार NEET PG 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. NBEMS ने कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर NEET PG 2023 परीक्षा का आयोजन किया था.
यहां देखें NEET PG 2023 के कट-ऑफ स्कोर
कैटेगरी: सामान्य वर्ग/EWS
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: 50 प्रतिशत
कट-ऑफ स्कोर: 800 में से 291
कैटेगरी: सामान्य वर्ग/PwBD
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: 45 प्रतिशत
कट-ऑफ स्कोर: 800 में से 274
कैटेगरी: एससी/एसटी/ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी सहित)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: 40 प्रतिशत
कट-ऑफ स्कोर: 800 में से 257
ये भी पढ़ेंः नीट पीजी एप्लीकेशन में करेक्शन शुरू, 3 फरवरी तक खुली रहेगी विंडो
NEET PG 2023 रिजल्ट: ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर डाउनलोड करें
Share your comments