1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचैरी की वैज्ञानिका को मिला राष्ट्रीय प्रतिष्ठित सेवा सम्मान पुरूस्कार

कृषि विज्ञान केन्द्र, रानीचैरी में कार्यरत ई0 कीर्ति कुमारी को खाद्य विज्ञान, पोषण विज्ञान एवं ग्रामीण विकास के किए गये शोध एवं प्रसार कार्यों के लिए ‘‘प्रतिष्ठित सेवा सम्मान पुरूस्कार -2019’’ के लिए चयन किया गया है

इमरान खान
कृषि विज्ञान केन्द्र, रानीचैरी में कार्यरत ई0 कीर्ति कुमारी को खाद्य विज्ञान, पोषण विज्ञान एवं ग्रामीण विकास के किए गये शोध एवं प्रसार कार्यों के लिए ‘‘प्रतिष्ठित सेवा सम्मान पुरूस्कार -2019’’ के लिए चयन किया गया है. यह पुरूस्कार सोसायटी आॅफ बाइलोजिकल सांइस एण्ड रूरल डबलप्मेंट इलाहाबाद द्वारा दिनांक 17-18 मार्च 2019 में होने वाले ‘‘कृषि, पर्यावरण एवं तकनीकी में नवीनता राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया जाएगा. इससे पूर्व ई0 कीर्ति को अन्तराष्टीय संगोष्ठी 2017 में यंग सांइनटिस्ट पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस सम्मान के मिलने पर ई0 कीर्ति कुमारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजेश भल्ला, वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो0 एस.के.गुप्ता, डीएम सोनिका, सीडीओ आशीष भटगांई व अन्य सहयोगी वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया व इस सम्मान को अपने गुरूजनों को समर्पित किया है.
English Summary: National Science Service Center, Ranchi, got the prestigious National Award Service Award Published on: 19 March 2019, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am इमरान खान. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News