1. Home
  2. ख़बरें

National Horticulture Fair 2024: 5 से 7 मार्च तक होगा राष्ट्रीय बागवानी मेले का आयोजन, जानें बागवानों के लिए क्या कुछ रहेगा खास

National Horticulture Fair 2024: भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु में 5 से 7 मार्च तक राष्ट्रीय बागवानी मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले में बागवानों के लिए बहुत कुछ खास रहने वाला है. आइए मेले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

KJ Staff
राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024
राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024

National Horticulture Fair 2024: बागवानी से जुड़े किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, आईसीएआर- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु जल्द ही बागवानी मेला का आयोजन करने जा रहा है. जिसे राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024, नाम दिया गया है. यह मेला मंगलवार, 5 मार्च 2024 से शुरू होकर गुरुवार, 7 मार्च 2024 तक चलेगा. इसका आयोजन भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर में किया जाएगा. सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ हॉर्टिकल्चर के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का विषय है, "सतत विकास के लिए अगली पीढ़ी की तकनीक-आधारित बागवानी". इस मेले में अत्याधुनिक बागवानी, टिकाऊ प्रथाओं और पौधों की खेती में नवीनतम रुझानों का प्रदर्शन किया जाएगा.

क्या है मेले का उद्देश्य?

'सतत विकास के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी आधारित बागवानी' विषय के तहत , राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का उद्देश्य बागवानी प्रथाओं में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करने पर प्रकाश डालना और इसकी वकालत करना है. इन नवाचारों में स्मार्ट सिंचाई, नियंत्रित पर्यावरण खेती और ऊर्ध्वाधर खेती सहित अन्य शामिल हैं, जिनका लक्ष्य पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए संसाधन उपयोग को अनुकूलित करना और फसल की पैदावार को बढ़ाना है. यह व्यापक दृष्टिकोण सतत विकास के लिए कुशल और पर्यावरण-अनुकूल बागवानी तकनीकों को अपनाने के महत्व को रेखांकित करता है.

बता दें कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत साल 2005-06 में की थी. इसका उद्देश्य भारत में बागवानी क्षेत्र का व्यापक विकास करना और बागवानी उत्पादन में वृद्धि करना है. इसी कड़ी में समय-समय पर कृषि विभाग और भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान मेलों का आयोजन करता रहता है. ताकि किसानों तक समय-समय पर जानकारी पहुंचती रहे और वह सफल तरीके से बागवानी कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें.

मेले में क्या कुछ रहेगा खास

मेले में जहां एक ओर किसानों को बागवानी की खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, फलों और सब्जियों की कुछ नई विकसित किस्में भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि बागवान उन्हें खरीद कर अच्छी उपज प्राप्त कर सके. भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक बेवासाइट के मुताबिक, इस बार मेले में काफी कुछ खास रहने वाला है. इस बार मेले में कई चीजें प्रदर्शित की जाएंगी, जो कुछ इस प्रकार है-

  • अर्का निहिरा (एफ 1) हाइब्रिड (Arka Nihira (F1) Hybrid), प्रति हेक्टेयर 30 टन हरी मिर्च और 7.5 टन सूखी मिर्च की उपज क्षमता, फाइटोफ्थोरा रूट रोट और मिर्च लीफ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी.

  • अर्का भृंगराज (Arka Bhringraj) अत्यधिक जोरदार, उच्च शुष्क बायोमास पैदा करने वाला सीधा पौधा प्रकार 6 से 6.5 टन प्रति हेक्टेयर और वेडेलोलैक्टोन सामग्री 0.5 - 0.6 प्रतिशत है.

  • अर्का वर्टिकल फार्मिंग मॉड्यूल (Arka Vertical Farming Module) 11 स्तरीय ऊर्ध्वाधर संरचना, दोनों तरफ उपयोगिता के साथ और प्रत्येक स्तर का माप 6 x 1 x 1 फीट, लोडिंग क्षमता 2 टन, 80 प्रतिशत पानी की बचत और 2.18 लागत अनुपात पर लाभ है.

  • अर्का प्याज बल्बलेट प्लांटर (Arka Onion Bulblet Planter) क्षेत्र में रोपण क्षमता 0.12 हेक्टेयर प्रति घंटा, एक साथ मेड़ बनाना सह रोपण। श्रम कुशल (35%) और कठिन परिश्रम में कमी।

  • ईएलएम ऑयस्टर मशरूम के लिए विटामिन डी संवर्धन (Vitamin D Enrichment Technology) प्रौद्योगिकी निर्मित कम लागत वाला उपकरण. 2.12 ग्राम मशरूम को 10 मिनट तक 100 वॉट यूवी-बी प्रकाश के संपर्क में रखने से अनुशंसित आहार भत्ता पूरा हो जाता है. समृद्ध विटामिन डी का स्तर 6 महीने तक बना रहता है.

  • अर्का फ्रेश कट फ्रूट टेक्नोलॉजी (Arka Fresh Cut Fruit Technology) खाने के लिए तैयार (कटहल, अनानास और पपीता). अतिरिक्त परिरक्षकों/योजकों से मुक्त. 8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत 8-10 दिनों तक शेल्फ जीवन.

English Summary: National Horticulture Fair 2024 will be organized from 5th to 7th March in Indian Institute of Horticultural Research Bengaluru Published on: 18 February 2024, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News