1. Home
  2. ख़बरें

नहीं रहीं मुलायम सिंह यादव की पत्नी, लंबे वक्त से थीं बीमार

मुलायम सिंह यादव की पत्नी ने शनिवार, 9 जुलाई को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. लंबे अरसे से चल रही थीं बीमार...

निशा थापा
mulayam singh yadav wife sadhana gupta passed away
mulayam singh yadav wife sadhana gupta passed away

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार दोपहर देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे अरसे से बीमार थी और कई दिनों से फेफड़ों में दिक्कत आ रही थी. जिसके चलते उनका गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिस दौरान आज उन्होंने वहीं अस्पताल में दम तोड़ दिया.

साल 2003 में मुलायम की पहली पत्नी व अखिलेश यादव की मां मालती देवी के निधन के बाद उन्होंने अपने से 20 साल छोटी साधना गुप्ता से शादी की थी. साधना गुप्ता उत्तर प्रदेश के इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं. पहले इनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से  हुई थी, जिसके कुछ वर्षों बाद ही दोनों अलग हो गए, जिसके बाद ही साधना गुप्ता मुलायम सिंह के संपर्क में आई थी.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधना गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला, प्रभू पुण्यात्मा को अपने चरणों में जगह दे. आदरणीय मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे! ॐ शांति शांति शांति”.

यह भी पढ़ें : Shinzo Abe Dies: शिंजो आबे को हत्यारे ने पीछे से सीने में मारी थी गोली, भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट करते हुए ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “:श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!”.

English Summary: mulayam singh yadav wife sadhana gupta passed away Published on: 09 July 2022, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News